9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में 26,025 करोड़ रुपये की रेल परियोजनाएं

रेल राज्यमंत्री ने राज्यसभा में सांसद परिमल नथवाणी द्वारा पूछे गये प्रश्न के उत्तर में दी जानकारी 12 नयी लाइनें बिछाने, आमान परिवर्तन और 17 लाइनों के दोहरीकरण की परियोजनाएं हैं शामिल रांची : झारखंड में कुल 26,025 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत की रेलवे परियोजनाएं चल रही हैं. इनमें 13,379 करोड़ की लागत से […]

रेल राज्यमंत्री ने राज्यसभा में सांसद परिमल नथवाणी द्वारा पूछे गये प्रश्न के उत्तर में दी जानकारी

12 नयी लाइनें बिछाने, आमान परिवर्तन और 17 लाइनों के दोहरीकरण की परियोजनाएं हैं शामिल
रांची : झारखंड में कुल 26,025 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत की रेलवे परियोजनाएं चल रही हैं. इनमें 13,379 करोड़ की लागत से 12 नयी लाइनें बिछाने, 48.73 करोड़ रुपये की लागत से आमान परिवर्तन और 12,598 करोड़ रुपये की लागत से 17 लाइनों के दोहरीकरण की परियोजनाएं शामिल हैं. केंद्रीय रेल राज्यमंत्री राजेन गोहांई ने राज्यसभा में शुक्रवार को सांसद परिमल नथवाणी द्वारा पूछे गये प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी.
मंत्री ने बताया कि झारखंड में कुल 12 नयी लाइनें बिछाने की परियोजनाएं हैं. इनमें चतरा-बासुकीनाथ 37 किमी, गोड्डा-पाकुड़ 80 किमी, बरवाडीह-चिरमारी 182 किमी, गया- बोधगया-चतरा, गया-नातेसर (नालंदा) गिरिडीह-कोडरमा 102.5 किमी, हसदीह-गोड्डा 30 किमी, कोडरमा- रांची 189 किमी, कोडरमा-तिलैया 68 किमी, पीरपैंती-जसीडीह 97 किमी, और रामपुरहाट-मंदारहिल बरास्ता दुमका 130 किमी, लाइन शामिल है. सदन के पटल पर रखे गए विवरण के अनुसार, टोरी तक विस्तार सहित रांची- लोहारदगा 113 किमी का आमान परिवर्तन किया जा रहा है. राज्य में रेल लाइनों के दोहरीकरण की परियोजनाओं में गढ़वा रोड-रेल ओवर रेल 10 किमी, गोमी डाउन गाड़ियों के लिए फ्लाई ओवर 15 किमी, बंडामुंडा-रांची 166 किमी, चक्रधरपुर-गोइलकेरा तीसरी लाइन 34 किमी, रांची रोड 25 किमी, धनबाद-सोननगर-पतरातु तीसरी लाइन 291 किमी, डोंगापोसी- खरसावां तीसरी लाइन 65 किमी, गढ़वा रोड-रमना 32.32 किमी, गोयलकेरा-मनोहरपुर तीसरी लाइन 40 किमी, जरंगडीह-दानी 29.2 किमी, खड़गपुर-आदित्यपुर तीसरी लाइन 30 किमी, खरसावां-चक्रधरपुर तीसरी लाइन 20 किमी, रमना-सिंगरौली 160 किमी, रांची रोड-पतरातु 31 किमी और सिनी-आदित्यपुर तीसरी लाइन 22.5 शामिल हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel