Advertisement
रास्ता बंद किये जाने की बात से लोग चिंतित
रांची : हिनू स्थित इंदिरा पैलेस के पीछे एजी (महालेखाकार) की जमीन से पिछले दिनों अतिक्रमण हटाया गया था. इसके बाद एजी ने कई जगहों पर चहारदीवारी का निर्माण कर रास्ता बंद कर दिया. वीर कुंवर सिंह कॉलोनी जाने वाले रास्ते को भी बंद करने की सूचना एजी के अधिकारियों ने दी है. इससे कॉलोनी […]
रांची : हिनू स्थित इंदिरा पैलेस के पीछे एजी (महालेखाकार) की जमीन से पिछले दिनों अतिक्रमण हटाया गया था. इसके बाद एजी ने कई जगहों पर चहारदीवारी का निर्माण कर रास्ता बंद कर दिया.
वीर कुंवर सिंह कॉलोनी जाने वाले रास्ते को भी बंद करने की सूचना एजी के अधिकारियों ने दी है. इससे कॉलोनी में रहनेवाले लोगों की नींद उड़ गयी है. कॉलोनी के अनिल कुमार ने कहा कि विधायक फंड से सड़क का निर्माण किया गया है.
गली में 12 मकान है. रास्ता बंद होने से सभी लोग घर में कैद हो जायेंगे. उन्होंने एजी से सड़क बंद नहीं करने का आग्रह किया है. गोविंद बिहारी ने कहा कि कॉलोनी में लोग 20 वर्षों से रह रहे हैं. लोगों के आने-जाने के लिए यही एकमात्र सड़क है. सड़क बंद होने से लोगों के पास कोई विकल्प नहीं रहेगा. जनप्रतिनिधि को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए. उन्होंने एजी के अधिकारियों से रास्ता बंद नहीं करने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement