कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे बीएयू के कर्मचारी
19 Jul, 2016 8:54 am
विज्ञापन
रांची : बिरसा कृषि विवि के शिक्षकेतर कर्मचारी अपनी समस्याअों को लेकर 20 जुलाई अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे. विवि शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अबू सईद व महासचिव मेघनाथ महतो ने कुलपति को पत्र भेज कर इसकी जानकारी दी है. कर्मचारियों ने कुलपति से मांग की हैै कि पहली जनवरी 2006 से सितंबर 2011 का […]
विज्ञापन
रांची : बिरसा कृषि विवि के शिक्षकेतर कर्मचारी अपनी समस्याअों को लेकर 20 जुलाई अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे. विवि शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अबू सईद व महासचिव मेघनाथ महतो ने कुलपति को पत्र भेज कर इसकी जानकारी दी है.
कर्मचारियों ने कुलपति से मांग की हैै कि पहली जनवरी 2006 से सितंबर 2011 का बकाया एरियर का भुगतान तत्काल किया जाये. इसके अलावा सेवानिवृत्त कर्मचारियों की सेवा विस्तार को बंद किया जाये और रिक्त पदों पर वरीयता के अनुसार प्रोन्नति दी जाये.
नेताअों ने कर्मचारियों को एमएसीपी का लाभ देने और कर्मचारियों के आवास की मरम्मत कराने की मांग की है. साथ ही नवनियुक्त कर्मचारियों का बकाया वेतन 2011 से 2012 तक पूर्ण भुगतान करने की भी मांग की गयी है. मुख्यालय के अंतर्गत नियुक्त कर्मचारियों को कृषि विज्ञान केंद्र से अविलंब वापस किया जाये व भविष्य में मुख्यालय के कर्मचारियों को कृषि विज्ञान केंद्र/क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र में स्थानांतरण न किया जाये. कर्मचारियों की आयु सीमा 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष करने की भी मांग की गयी. नेताअों ने कहा कि विवि प्रशासन से कई बार कर्मचारियों की समस्याअों का निराकरण करने की मांग की गयी, लेकिन हर बार आश्वासन देकर कोई कार्रवाई नहीं हुई. संघ को मजबूरन हड़ताल का रास्ता अख्तियार करना पड़ा.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन










