21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चर्चित नकटा पहाड़ पर चढ़ने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति बने स्वीडेन के मार्कु

10 दिवसीय भारत भ्रमण के दौरान मैक्लुस्कीगंज स्थित जागृति विहार आये हुए हैं विदेशी मेहमान

मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज की सबसे ऊंची पहाड़ी (नकटा पहाड़) पर चढ़ कर 83 वर्षीय मार्कु निकानेन ने कीर्तिमान स्थापित किया. पेशे से इंजीनियर स्वीडेन के मार्कु निकानेन अपने मित्रों समाजसेवी स्टेफन माइकल (70) व गर्ट एंडर्स (70) संग 10 दिवसीय भारत भ्रमण के दौरान मैक्लुस्कीगंज स्थित जागृति विहार में रुके हुए हैं. इस बाबत जानकारी देते हुए जागृति विहार के सचिव राजेश प्रशांत व शिक्षाविद सुशील तिवारी ने बताया कि तीनों 12 नवंबर को धमधमियां स्थित बिरसा नगर में आयोजित जयंती समारोह में भाग लेने गये थे. लौटने पर उन्होंने दूसरे दिन गुरुवार को मैक्लुस्कीगंज के सबसे दार्शनिक और ऊंची पहाड़ी पर चढ़ने का निर्णय लिया. गुरुवार को मार्कु निकानेन अपने मित्रों स्टेफन माइकल और 70 वर्षीय गर्ट एंडर्स के अलावा सहयोगी राजेश प्रशांत व सुशील तिवारी के साथ अम्बाटांड़ स्थित नकटा पहाड़ की तराई पर पहुंचे और चढ़ाई शुरू की. थोड़ी देर बाद एक सहयोगी संग 83 वर्षीय मार्कु ने नकटा पहाड़ की चोटी तक कि चढ़ाई पूरी कर कीर्तिमान स्थापित कर लिया. उनके मित्रों ने भी कुछ दूरी तक साथ दिया. मार्कु के चोटी पर चढ़ कर झारखंड राज्य की स्थापना की 25 वर्ष पूरे होने पर रजत पर्व की शुभकामनाओं के साथ जोहार झारखंड कहा. उपलब्धि पर उनका नजरिया साधारण रहा. उन्होंने नकटा पहाड़ भ्रमण करने पहुंचे कुछ युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए कहा स्वस्थ शरीर ही अटूट पूंजी है. भाषा को लेकर सभी जगहों पर संस्था के सचिव राजेश प्रशांत व सुशील तिवारी ने सहयोग किया. ज्ञात हो कि अभी हाल ही में सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी विधायक कल्पना सोरेन संग नकटा पहाड़ का अवलोकन किया था. तत्पश्चात पर्यटन मंत्री सुदीव्य कुमार सोनू भी मैक्लुस्कीगंज पहुंचे और पर्यटन को बढ़ावा मिले मद्देनजर संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया था. अब 83 वर्षीय विदेशी बुजुर्ग का पहाड़ी फतह करना एक बार फिर नकटा पहाड़ को सुर्खियों में ले जाकर खड़ा कर दिया है.

10 दिवसीय भारत भ्रमण के दौरान मैक्लुस्कीगंज स्थित जागृति विहार आये हुए हैं विदेशी

मेहमान

मार्कु निकानेन के साथ उनके मित्र स्टेफन माइकल और गर्ट एंडर्स ने की नकटा पहाड़ की चढ़ाईB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel