10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विलंब: सरकार ने अब तक आयोग को उपलब्ध नहीं करायी सातवीं की रिक्तियां, जेपीएससी की परीक्षा में होगी देर

रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा छठी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा लेने में अौर विलंब हो सकता है. सरकार ने घोषणा की है कि छठी व सातवीं सिविल सेवा परीक्षा एक ही साथ ली जायेगी. हालांकि, इस घोषणा के बाद अब तक लिखित रूप से आयोग को कोई सूचना नहीं दी गयी है. सरकार […]

रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा छठी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा लेने में अौर विलंब हो सकता है. सरकार ने घोषणा की है कि छठी व सातवीं सिविल सेवा परीक्षा एक ही साथ ली जायेगी. हालांकि, इस घोषणा के बाद अब तक लिखित रूप से आयोग को कोई सूचना नहीं दी गयी है.

सरकार ने छठी सिविल सेवा परीक्षा के लिए नया सिलेबस बना कर आयोग के पास भेजा था, लेकिन सिलेबस में कई त्रुटियां रह गयीं. कई सवालों के अंकों का वर्गीकरण तक नहीं किया गया. इस पर आयोग ने पूरे सिलेबस को सुधार के लिए दोबारा कार्मिक विभाग के पास भेजने का आग्रह करते हुए लौटा दिया. विभाग ने सिलेबस में वांछित त्रुटियों को सुधारते हुए आयोग के पास भेज दिया है.

परीक्षा में इसलिए हो सकती है देर : आयोग के अधिकारियों के मुताबिक सरकार ने अब तक सातवीं की रिक्तियां भी उपलब्ध नहीं करायी है. रिक्तियां मिलने के बाद ही आयोग छठी व सातवीं की परीक्षा एक साथ लेने के लिए प्रक्रिया आरंभ करेगा. इसे पूरा करने में कम से कम तीन से चार माह लग जायेंगे.
नि:शक्तों की रिक्तियां आयोग को मिली : कार्मिक विभाग ने छठी सि़विल सेवा परीक्षा के लिए हाइकोर्ट के निर्देश पर नि:शक्तों की रिक्तियां आयोग को भेज दी हैं. आयोग द्वारा नये सिलेबस अौर नि:शक्त की रिक्तियों के आधार पर उम्मीदवारों से पुन: आवेदन मंगाने की प्रक्रिया शुरू करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें