14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कॉलेजों में एडमिशन के नाम पर हो रही है ठगी

सचेत रहें. राजधानी में सक्रिय है गिराेह दिवाकर रांची : राजधानी के कॉलेजों में इस समय एडमिशन का सीजन चल रहा है. इसके साथ ही एडमिशन कराने का दावा करनेवाला गैंग सक्रिय हो गया हैं. इन लोगों ने कुछ दिन पहले रांची कॉलेज गेट के सामने स्टूडेंट को अपने विजिटिंग कार्ड भी बांटे हैं, जिसमें […]

सचेत रहें. राजधानी में सक्रिय है गिराेह
दिवाकर
रांची : राजधानी के कॉलेजों में इस समय एडमिशन का सीजन चल रहा है. इसके साथ ही एडमिशन कराने का दावा करनेवाला गैंग सक्रिय हो गया हैं. इन लोगों ने कुछ दिन पहले रांची कॉलेज गेट के सामने स्टूडेंट को अपने विजिटिंग कार्ड भी बांटे हैं, जिसमें संत जेवियर व रांची कॉलेज में एडमिशन का दावा किया गया है.
इसमें एडमिशन एडवाइजर रोशन आनंद का नाम है और दो कॉलेज में एडमिशन की बात कही गयी है. जब उनसे बात की गयी तो उन्होंने कॉलेजों में एडमिशन का रेट भी बताया.
10वीं व 12वीं के रिजल्ट के बाद इन दिनों कॉलेजों में इंटर व स्नातक में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. राजधानी के कॉलेजों में नामांकन के लिए काफी संख्या में राज्य के दूसरे जिलों के विद्यार्थी आते हैं. कॉलेजों में उपलब्ध सीट की तुलाना में काफी अधिक संख्या में आवेदन जमा होता है. सभी विद्यार्थियों का नामांकन अपने मनपंसद कॉलेजों में नहीं हो पाता है. नामांकन के नाम पर विद्यार्थियों से ठगी करने वाला गिरोह इसका फायदा उठाने में लगा रहता है. ऐसा ही एक गिरोह इन दिनों राजधानी के कॉलेजों के सामने अपना कार्ड बांट डोनेशन देने पर कॉलेजों में नामांकन कराने का दावा कर रहा है.
रांची कॉलेज के पास बांटा विजिटिंग कार्ड
रांची के कॉलेजों में एडमिशन करानेवाले गैंग ने अपना जाल भी फेंक दिया है. गत दिनों इसके लिए रांची कॉलेज के गेट के पास एक आदमी ने सैकड़ों की संख्या में विजिटिंग कार्ड छात्रों के बीच बांटा, जिसमें गेट एडमिशन लिखा हुआ है. इसके साथ ही उसमें रांची कॉलेज और संत जेवियर कॉलेज में एडमिशन की बात कही गयी है. यही नहीं रांची कॉलेज गेट पर छात्रों से ये भी कहा गया कि इस कॉलेज में बीएससी आइटी में एडमिशन करवाना है, तो बारह हजार रुपये लगेंगे.
ये है विजिटिंग कार्ड का डिटेल
विजिटिंग कार्ड में रोशन आनंद, एडमिशन एडवाइजर लिखा है
इसमें चार मोबाइल नंबर दिये गये हैं, जिसमें 7519545862,8271314033,9931140033 व 8674977214 शामिल है
इसमें गेट एडमिशन इन में रांची कॉलेज,संत जेवियर कॉलेज एंड ऑल अदर लिखा हुआ है
कोर्स में बीएससी आइटी, सीए, बीकॉम, बीएससी एंड ऑल अदर लिखा हुआ है
फोन करने पर बताया डोनेशन पर एडमिशन कराने की बात
विजिटिंग कार्ड में दिये गये नंबर पर जब बात की गयी, तो एडमिशन के रेट का भी खुलासा हुआ. इसमें सबसे पहले रांची कॉलेज में बीएससी आइटी में एडमिशन की बात पूछी गयी, तो जवाब मिला कि इस कोर्स का सेकेंड लिस्ट जारी हो गयी है. इसमें अगर आपका नाम नहीं है, तो 15 हजार रुपया एडमिशन में लगेगा. कुछ पैसे एडवांस देने होंगे और बाकी एडमिशन होने के बाद. इसी तरह संत जेवियर कॉलेज में जब बीएससी की बात की गयी, तो इसका डोनेशन 50 हजार रुपया बताया गया. यही नहीं, पैसे लेकर लिस्ट में नाम निकालने का दावा किया गया.
क्या कहता है रांची कॉलेज प्रशासन
हमलोगों को इसकी जानकारी मिली थी कि किसी ने एडमिशन से संबंधित अपना कार्ड बंटवाया है, लेकिन जब तक उसको पकड़ा जाता, वह भाग चुका था. हालांकि हमारे यहां एडमिशन की मेरिट लिस्ट जारी की जाती है. इसके बाद ही एडमिशन लिस्ट जारी होता है. ऐसे लोगों से छात्र अलर्ट रहें और इनकी बातों में नहीं आएं.
डॉ यूसी मेहता, प्रिंिसपल,रांची कॉलेज
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel