24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुएं से सीसीएलकर्मी सत्येंद्र का शव बरामद

ओरमांझी: ओरमांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत पालू गांव स्थित एक कुएं से पुलिस ने मंगलवार की अहले सुबह एक युवक का शव बरामद किया है. युवक की पहचान सीसीएल कर्मी सत्येंद्र मुंडा, 23 (पिता प्रेम लाल मुंडा ग्राम पोटंगा थाना बड़कागांव, हजारीबाग निवासी) के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार सत्येंद्र अपने गांव के […]

ओरमांझी: ओरमांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत पालू गांव स्थित एक कुएं से पुलिस ने मंगलवार की अहले सुबह एक युवक का शव बरामद किया है. युवक की पहचान सीसीएल कर्मी सत्येंद्र मुंडा, 23 (पिता प्रेम लाल मुंडा ग्राम पोटंगा थाना बड़कागांव, हजारीबाग निवासी) के रूप में की गयी है.
जानकारी के अनुसार सत्येंद्र अपने गांव के ही एक दोस्त मनोज प्रजापति के साथ 22 मई को रिश्तेदार लुदू मुंडा का घर बारीडीह आया था. छेका कार्यक्रम के बाद रात नौ बजे दोनों भोजन करने के बाद ड्यूटी जाना है, कह कर निकले थे. मनोज ने बताया कि रास्ते में कोवालू गांव निवासी सविता कुमारी नामक एक युवती का फोन सत्येंद्र के मोबाइल पर आया था. उसने गांव बुलाया था. गांव जाने के क्रम में पालू भुताहा तालाब के पास पहुंचने पर सत्येंद्र ने अपने दोस्त मनोज प्रजापति को कहा : तुम इसी जगह रहो, हम सविता से मिल कर तुरंत आ रहे हैं, इसके बाद वह रात भर नहीं लौटा. हम बीच रोड पर इंतजार करते रहे, जब सुबह हुआ, तो सत्येंद्र के परिजनों को सूचना दी. परिजनों ने ओरमांझी थाना में 23 मई को सनहा दर्ज कराया था. इसके बाद ओरमांझी पुलिस सत्येंद्र की खोजबीन में जुटी थी. मंगलवार की अहले सुबह पालू गांव स्थित मुंडा टोली के समीप एक कुएं में स्थानीय ग्रामीणाें ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची ओरमांझी पुलिस ने शव को अपने कब्जे कर अंत्यपरीक्षण के लिए रिम्स भेज दिया. पुलिस ने कोवालू ओरमांझी निवासी सविता कुमारी को गिरफ्तार कर लिया है.
किसने मारा पता नहीं : सविता
घटना के संबंध में सविता ने बताया कि सत्येंद्र से मेरा प्रेम प्रसंग था. दो वर्ष पूर्व शादी की बात चली थी. पर वह हमसे शादी न कर उसने दूसरी लड़की से शादी कर ली. पुराना रिश्ता के कारण सत्येंद्र का आना-जाना होता रहता था. 22 मई को उसने शाम में ही फोन कर हमें घर से बुलाया था. रात में आया फिर दोनों एक साथ थे. अचानक कुछ लोग हम दोनों के करीब आने लगे, तो हमें सत्येंद्र ने कहा : भागो कोई आ रहा है. इसके बाद दोनों भागने लगे थे. उसे किसने मारा हमें नहीं पता चला, हम भाग कर घर चले गये थे.
प्रेमिका सविता को गिरफ्तार किया: थाना प्रभारी
ओरमांझी थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक सुमन कुमार सुमन ने बताया कि प्रेम प्रसंग का मामला है. जिसके कारण सत्येंद्र की हत्या हुई है. दोनों पैर व हाथ बंधे हुए थे. गला रेता हुआ था. घटना को लेकर सविता को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें