27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तार नक्सलियों से जेल में होगी पूछताछ

रांची: कांके रोड से लेवी के 17 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार नक्सली भवानी उरांव और देवेंद्र कुजूर से पुलिस ने जेल में ही पूछताछ करने का निर्णय लिया है. इसके लिए पुलिस जल्द ही न्यायालय में आवेदन देगी. आवेदन देने के बाद पुलिस की टीम दोनों से होटवार जेल में जाकर पूछताछ करेगी. उल्लेखनीय […]

रांची: कांके रोड से लेवी के 17 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार नक्सली भवानी उरांव और देवेंद्र कुजूर से पुलिस ने जेल में ही पूछताछ करने का निर्णय लिया है.
इसके लिए पुलिस जल्द ही न्यायालय में आवेदन देगी. आवेदन देने के बाद पुलिस की टीम दोनों से होटवार जेल में जाकर पूछताछ करेगी. उल्लेखनीय है कि पुलिस ने स्पेशल ब्रांच की सूचना और सहयोग से दोनों को कांके रोड स्थित रॉक गार्डेन के समीप से गिरफ्तार किया था.

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दावा किया था कि दोनों बिहार-झारखंड उत्तरी छत्तीसगढ़ एरिया कमेटी के मेंबर नक्सली बड़ा विकास उर्फ विनय के लिए काम करते हैं. दोनों बड़ा विकास तक ही लेवी की रकम पहुंचाने वाले थे. मामले में यह भी बात सामने आयी थी कि दोनों को 22 लाख रुपये लेवी में मिलनेवाले थे. लेकिन लेवी देनेवाले अपने साथ पांच लाख लेकर भागने में सफल रहे. पुलिस लेवी के रुपये के साथ गिरफ्तार दोनों नक्सलियों से लेवी पहुंचाने वाले के बारे में जानकारी एकत्र करना चाहती है. लेवी का रकम कहां से लाया गया था. इस बिंदु पर भी पुलिस जानकारी जुटाना चाहती है. इसलिए पुलिस ने दोनों से पूछताछ करने का निर्णय लिया है, ताकि मामले में शामिल सभी के खिलाफ जानकारी एकत्र कर कार्रवाई की जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें