27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जस्टिस मोहंती व एबी सिंह हाइकोर्ट के जज बने

रांची: जस्टिस पीके मोहंती व झारखंड उच्चतर न्यायिक सेवा के वरीय अधिकारी अनंत बिजय सिंह सोमवार को हाइकोर्ट के न्यायाधीश बन गये. उन्होंने पद व गोपनीयता की शपथ ली. सोमवार को झारखंड हाइकोर्ट के व्हाइट हॉल में आयोजित समारोह में चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह ने अोड़िशा हाइकोर्ट से आये जस्टिस पीके मोहंती आैर एबी सिंह […]

रांची: जस्टिस पीके मोहंती व झारखंड उच्चतर न्यायिक सेवा के वरीय अधिकारी अनंत बिजय सिंह सोमवार को हाइकोर्ट के न्यायाधीश बन गये. उन्होंने पद व गोपनीयता की शपथ ली. सोमवार को झारखंड हाइकोर्ट के व्हाइट हॉल में आयोजित समारोह में चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह ने अोड़िशा हाइकोर्ट से आये जस्टिस पीके मोहंती आैर एबी सिंह को शपथ दिलायी.

शपथ लेने से पहले रजिस्ट्रार जनरल अनिल कुमार चाैधरी ने राष्ट्रपति डॉ प्रणब मुखर्जी द्वारा जारी नियुक्ति वारंट का हिंदी व अंगरेजी अनुवाद का पाठ किया. शपथ ग्रहण के समय हाइकोर्ट के वर्तमान न्यायाधीश, सेवानिवृत्त न्यायाधीश, शपथ लेनेवाले न्यायाधीशों के परिजन, डीजीपी डीके पांडेय, महाधिवक्ता विनोद पोद्दार, एएजी जय प्रकाश, अजीत कुमार, केरल के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, पटना हाइकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश वीएन सिन्हा, शैलेंद्र प्रताप सिंह, अरुण कुमार, दिलीप कुमार, राकेश कुमार, संजय पांडेय, स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष राजीव रंजन, उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. दो जजों के शपथ लेने के बाद अब हाइकोर्ट में कुल न्यायाधीशों की संख्या बढ़ कर 15 हो गयी है. अब भी 10 न्यायाधीशों का स्वीकृत पद रिक्त है.

क्रिमिनल मामलों की सुनवाई की : शपथ लेने के बाद जस्टिस पीके मोहंती की अध्यक्षता में जस्टिस एबी सिंह खंडपीठ में बैठे. खंडपीठ ने क्रिमिनल अपील मामलों की सुनवाई की. अपराह्न में चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह जस्टिस मोहंती व जस्टिस सिंह के साथ एडवोकेट्स हॉल पहुंचे.

माैके पर नवनियुक्त न्यायाधीशों से एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एके कश्यप, महासचिव हेमंत कुमार सिकरवार, सचिव प्रशासनिक धीरज कुमार सहित उपस्थित अधिवक्ताअों का परिचय कराया गया. यहां से चीफ जस्टिस सीनियर एडवोकेट्स लाउंज पहुंचे. वहां पहले से माैजूद वरीय अधिवक्ता पीसी त्रिपाठी, एसएन पाठक, मो सुहैल अनवर आदि से न्यायाधीशों का परिचय कराया गया. यहां से चीफ जस्टिस महाधिवक्ता के कक्ष में गये. वहां पर महाधिवक्ता विनोद पोद्दार, अपर महाधिवक्ता जय प्रकाश, अजीत कुमार, राजकीय अधिवक्ता राजेश शंकर सहित सरकारी अधिवक्ता उपस्थित थे.

1997 में एबी सिंह आये थे न्यायिक सेवा में
झारखंड उच्चत्तर न्यायिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एबी सिंह 1997 में न्यायिक सेवा में आये थे. उनकी पहली पोस्टिंग रांची में एजेसी के पद पर हुई थी. यहां से मोतिहारी पोस्टिंग हुई. जमशेदपुर, धनबाद व दुमका के प्रधान न्यायाधीश रह चुके हैं. उसके बाद सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश रांची बनाये गये थे. इसके अलावा झारखंड हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल भी रह चुके हैं. श्री सिंह का जन्म 1959 में उत्तर प्रदेश के सिताबदियारा में हुआ था. प्रारंभिक शिक्षा केआर हाइस्कूल बेतिया (चंपारण) से हुई थी. दिल्ली विश्वविद्यालय से लॉ की डिग्री लेने के बाद उन्होंने वर्ष 1987 में पटना हाइकोर्ट के वरीय अधिवक्ता स्वर्गीय राणा प्रताप सिंह के सानिध्य में प्रैक्टिस की शुरुआत की थी. 1997 में उच्चत्तर न्यायिक सेवा की परीक्षा में शामिल हुए आैर चयनित हुए थे. श्री सिंह के दादा स्वर्गीय राम नारायण सिंह वर्ष 1937 में रांची में आइपी (ब्रिटिश शासन में आइपीएस को आइपी कहा जाता था) रह चुके हैं. इनके ससुर वीरेंद्र सिंह भी वकील हैं.
जस्टिस पीके मोहंती का 1955 में हुआ था जन्म
10 जून 1955 को कटक में पीके मोहंती का जन्म हुआ था. इनके पिता स्वर्गीय युगल किशोर मोहंती भी अोड़िशा हाइकोर्ट के जज रह चुके हैं. 1978 में उन्होंने प्रैक्टिस की शुरुआत की. सात मार्च 2002 को उन्हें अोड़िशा हाइकोर्ट का जज बनाया गया था. छह मार्च 2004 को उन्हें स्थायी जज बनाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें