वर्तमान में गैंग रेप के आरोप में दोनों जेल में है़ं गौरतलब है कि दिसंबर 2015 में हुए गैंग रेप के चार आरोपी मनीष धान उर्फ रावण, पंकज साहू, विजय राम उर्फ सन्नी व अबु तालीब को घटना के एक सप्ताह के बाद बरियातू पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था़ पहचान परेड में भी लड़कियों ने उन आरोपी की पहचान की थी.
लड़कियां अपने ब्वाय फ्रेंड के साथ साइंस सिटी घूमने के बाद वहां पहुुंची थी़ अपराधियाें ने लड़कियों के साथ गये दोनों युवको को मारकर भगा दिया था और गैंग रेप किया था़ मनीष धान उर्फ रावण ने रेप करते हुए कहा था आइ एम ए रावण़ इस बात का जिक्र प्राथमिकी में आया था़ पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रावण सहित कई हमेशा पहाड़ी पर बैठते हैं व वहां गांजा और शराब का सेवन कर अपराध की योजना बनाते है़ं