रांची: लालपुर चौक के समीप न्यू राजस्थान कलेवालय में शनिवार की रात चोरी की घटना घटी. अपराधी दुकान से 22 हजार रुपये नकद की चोरी कर फरार हो गये. होटल के कर्मचारी जब रविवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचे, तब उन्हें चोरी की जानकारी मिली. अपराधियों ने शटर का ताला काट कर चोरी की घटना […]
रांची: लालपुर चौक के समीप न्यू राजस्थान कलेवालय में शनिवार की रात चोरी की घटना घटी. अपराधी दुकान से 22 हजार रुपये नकद की चोरी कर फरार हो गये. होटल के कर्मचारी जब रविवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचे, तब उन्हें चोरी की जानकारी मिली. अपराधियों ने शटर का ताला काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. मामले को लेकर होटल के मैनेजर मेघनाथ तिवारी की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
मेघनाथ तिवारी ने पुलिस को बताया कि चोरी करने से पहले चोरों ने दुकान में लगे एक सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया, जबकि दूसरे का तार काटा गया था. सूचना मिलने के बाद लालपुर पुलिस जांच के लिए पहुंची, लेकिन सीसीटीवी का कनेक्शन काट दिये जाने से अपराधियों के फुटेज की रिकार्डिंग नहीं हो पायी थी.
बाद में पुलिस ने घटनास्थल पर डॉग स्क्वॉयड और फिंगर प्रिंट की टीम को बुलाया, लेकिन कुछ पता नहीं चला. टीम ने फिंगर प्रिंट के कुछ नमने एकत्र किये हैं, जिनका मिलान हाल के दिनों जेल से जमानत पर बाहर निकले पुराने अपराधियों के फिंगर प्रिंट के नमूने से पुलिस करेगी. पुलिस की जांच जारी है.