24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिरफिरे ने स्कूल में घुस कर संयोजिका को काटा

सिरफिरे ने स्कूल में घुस कर संयोजिका को काटातसवीर सीकेपी 9-11 में स्कूल में पड़ा मुनि सामड का शव, 9-12 में बच्चों के साथ शिक्षिका, 9-13 में पाकशाला में पड़ा मध्याह्न भोजन, 9-14 में गिरफ्तार हत्याराबच्चों व शिक्षिका के सामने सिरफिरे ने दिया घटना को अंजामटोकलो के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जेनासाई साधुढीपा स्कूल में घटी […]

सिरफिरे ने स्कूल में घुस कर संयोजिका को काटातसवीर सीकेपी 9-11 में स्कूल में पड़ा मुनि सामड का शव, 9-12 में बच्चों के साथ शिक्षिका, 9-13 में पाकशाला में पड़ा मध्याह्न भोजन, 9-14 में गिरफ्तार हत्याराबच्चों व शिक्षिका के सामने सिरफिरे ने दिया घटना को अंजामटोकलो के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जेनासाई साधुढीपा स्कूल में घटी घटनाशिक्षिका व बच्चों द्वारा बचाओ-बचाओ की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने हत्यारे को दौड़ा कर पकड़ासंवाददाता,चक्रधरपुर चक्रधरपुर प्रखंड के टोकलो थाना क्षेत्र की उंचीबीता पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जेनासाई साधुढीपा स्कूल में दिनदहाड़े एक सिरफिरे घुस कर संयोजिका को धारदार हथियार के काट दिया. घटना दिन के करीब 12 बजे की बतायी जा रही है. स्कूल में शिक्षिका संध्या रानी प्रधान स्कूल में बच्चों को पढ़ा रही थी. वहीं संयोजिका बच्चों के लिए खाना पका कर बाहर बैठी थी. इस क्रम में साधु ढीपा गांव निवासी धर्मेंद्र सामड(30) कुल्हाड़ी लेकर स्कूल पहुंचा. संयोजिका से पूछा कि उसकी बेटी पढ़ने आयी है. संयोजिका ने कहा कि उसकी बेटी पढ़ने नहीं आयी है. इतना बोलते ही धर्मेंद्र ने कुल्हाड़ी से संयोजिका मुनि सामड को काट डाला. इससे मुनि सामड की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जिस वक्त धर्मेंद्र मुनि सामड को काट रहा था, उस वक्त स्कूल में अध्ययनरत 22 बच्चे व शिक्षिका वहीं पर थे. छोटे-छोटे बच्चे व शिक्षिका द्वारा विरोध करने पर धर्मेंद्र ने बच्चों व शिक्षिका को काटने के लिए दौड़ाया. सभी बच्चों को लेकर शिक्षिका संध्या रानी प्रधान बचाओ-बचाओ की आवाज लगाते साधुढीपा गांव की ओर दौड़ी. गांववाले आवाज सुन कर स्कूल की ओर दौड़े. तब तक संयोजिक मुनि सामड दम तोड़ चुकी थी. गांववालों ने हत्यारे धर्मेंद्र को पकड़ कर गांव में बांध दिया. टोकलो थाना को सूचना मिलने के बाद एसआइ श्यामनाथ उरांव घटनास्थल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया और हत्यारा को गिरफ्तार कर लिया.कुछ भी हो सकता था : शिक्षिकाउत्क्रमित मध्य विद्यालय जेनासाई साधुढीपा स्कूल की शिक्षिका संध्या रानी प्रधान ने कहा कि बच्चों को लेकर में गांव की ओर नहीं भागती, तो हमलोगों के साथ कुछ भी हो सकता था. बच्चे हत्या का दृश्य देख कर काफी भयभीत हो गये हैं. श्रीमती प्रधान ने बताया कि वह स्कूल में अकेली शिक्षक थी. विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष कुंवर सिंह सोरेन भी स्कूल में नहीं थे. बच्चों को मध्याह्न भोजन पाकशाला में जस का तश पड़ा हुआ है. हत्यारे धर्मेंद्र सामड की बेटी मेचो सामड इसी स्कूल में पढ़ती है. धर्मेंद्र ने ऐसा क्यों किया किसी को पता नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें