खूब फूटेंगे पटाखे, आसमान होगा जगमग राजधानी में पटाखों का बाजार सजा फोटो राज लाइफ रिपोर्टर @ रांची दीपावली के नजदीक आते ही पटाखों की दुकानों में रौनक छाने लगी है़ बच्चे-बड़ों की पसंद के सभी पटाखे बाजार में उपलब्ध है़ लोगों की पसंद काे देखते हुए आवाजवाले पटाखे से ज्यादा आकर्षक रोशनी करनेवाले पटाखों की बाजार में भरमार है़ दुकानदारों का कहना है कि चकरी व फूलझरी से लेकर रॉकेट बम तक की डिमांड है़ इस बार फैंसी पटाखों में कलर चेंजिंग, छप्पड़ फाड़ कर, रंग दे बंसती, सिल्वर चेरी, लक्की स्टार्र एरियल लांचिंग जैसे पटाखे आये है़ं जो आकर्षक रंगों से आसमान को जगमगा देंगे़ ……………………………………….कई वेराइटी में हैं उपलब्ध बाजार में दीपावली को लेकर विभिन्न तरह के पटाखे मंगाए गये हैं. चकरी से लेकर अनार बम तक. चकरी आइटम में मैजिक व्हील चकरी, पारलक व्हील चकरी, टू इन वन चकरी(अनार के साथ), अनार में कलर चेजिंग, कलर चेंजिंग बटर फ्लाई आदि शामिल है़ ट्यूब आइटम में चटपटी, रोशनी टाॅर्च, चमत्कार, लियान, जींनसा, छप्पड़ फाड़ के और रंग दे बसंती आदि शामिल हैं. ………………………………………..बच्चों के लिए गिफ्ट पैकबच्चों के लिए गिफ्ट पैक पटाखा तैयार किया गया है़ इमसें छोटे बच्चों की पसंद का ख्याल रखा गया है. गिफ्ट पैक में अनार स्पेशल साइज, दरबार कैंडल टॉर, रॉकेट बम, चुटपुट क्रेकलिंग मेलोडी, कलर चेंजिंग बटर फ्लाइ, अवतार फैंसी, साउंड क्रेकर्स, चकरी, टॉर्च और रस्सी आदि पटाखे हैं. इसकी कीमत 550 रुपये से शुरू है़ ……………………………………. बड़ों के लिए भी कुछ खास बड़ों के लिए भी पटाखों की कई वेराइटी बाजार में उपलब्ध है. इसमें अनार स्पेशल साइज, दरबार कैंडल टॉर, रॉकेट बम, चुटपुट क्रेकलिंग मेलोडी, कलर चेंजिंग बटर फ्लाइ, मैजिक व्हिप चटपटी, अवतार फैंसी, साउंड क्रेकर्स, चकरी, टॉर्च, रस्सी के अलावा रॉकेट बम शामिल हैं. साल कलर सात आवाज फैंसी पटाखों में सात आवाज हरा फैंसी, पांच अवतार फैंसी, दो साउंड क्रेकर्स, धाैनी क्रैकर्स, एटम बम ग्रीन, 100 वाली चटपटी, 50-50 माइटी अनार बम, हाइड्रो बम ग्रीन, पॉकेट पैड, बॉल पेन, चाबी रिंग जैसे आकर्षक पटाखे है़ं इसकी कीमत 2500- 6000 रुपये के बीच है. ……………………………………………….यह पटाखों की खासियत चमत्कार : आसमान की ओर जा कर फटने के बाद कई रंगों में चकरी बनती है़ लियान : नीचे फटने के बाद ऊपर जाता है.छप्पड़ फाड़ कर : यह आकाश की ओर विभिन्न रंगों में मंडप नुमा आकार बनाता है़ 120,240 शाॅट : पांच से 10 मिनट तक चलता है. रंग दे बंसती: आकाश में फटने के बाद कलर बदलता है………………………………………….. पटाखों की थोक कीमत चकरी आइटम : 25-300 रुपये पैकेटअनार आइटम : 60-350 रुपये पैकेटछप्पड़ फाड़ कर : 100-700 रुपये पैकेट120 शॉट : 600- 4000 रुपये पैकेट240 शॉट : 3000-4000 रुपये पैकेटट्यूब आइटम : 50- 700 रुपये पैकेटरोशनी टॉर्च : 50- 200 रुपये पैकेटसिल्वर चैरी : 100-300 रुपये पीस गोल्ड क्रिलिस्टर : 100-300 रुपये पीस नाज स्टेलर : 100- 300 रुपये पीस लक्की स्टार : 100- 300 रुपये पीस वैलेट: 100- 300 रुपये पीस गोल्डन कोर: 100-300 रुपये पीस वल्डर वर्ल्ड : 3000-4000 रुपये बॉक्सएरियल व लांचिंग : 3000- 4000 रुपये बॉक्स
लेटेस्ट वीडियो
खूब फूटेंगे पटाखे, आसमान होगा जगमग
खूब फूटेंगे पटाखे, आसमान होगा जगमग राजधानी में पटाखों का बाजार सजा फोटो राज लाइफ रिपोर्टर @ रांची दीपावली के नजदीक आते ही पटाखों की दुकानों में रौनक छाने लगी है़ बच्चे-बड़ों की पसंद के सभी पटाखे बाजार में उपलब्ध है़ लोगों की पसंद काे देखते हुए आवाजवाले पटाखे से ज्यादा आकर्षक रोशनी करनेवाले पटाखों […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
