17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार के फैसले के खिलाफ सड़क पर उतरे, दी चेतावनी 15 को सामूहिक इस्तीफा देंगे डॉक्टर

रांची: मुखिया और जिला परिषद अध्यक्ष से छुट्टी लेने के सरकार के फैसले को लेकर डाॅक्टरों ने आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है़ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) व झारखंड स्टेट हेल्थ एसोसिएशन (झासा) ने राज्य सरकार को 28 अक्तूबर का समय दिया है. कहा है कि अगर सरकार अपने निर्णय वापस नहीं लेती, तो […]

रांची: मुखिया और जिला परिषद अध्यक्ष से छुट्टी लेने के सरकार के फैसले को लेकर डाॅक्टरों ने आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है़ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) व झारखंड स्टेट हेल्थ एसोसिएशन (झासा) ने राज्य सरकार को 28 अक्तूबर का समय दिया है. कहा है कि अगर सरकार अपने निर्णय वापस नहीं लेती, तो दो नवंबर को राज्य के चिकित्सक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे़ राज्य के स्थापना दिवस पर 15 नवंबर को सभी चिकित्सक सामूहिक रूप से इस्तीफा दे देंगे.

रविवार को आइएमए और झासा का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार से मिला़ प्रतिनिधिमंडल में शामिल झासा के सचिव डॉ बिमलेश सिंह ने बताया : मुख्यमंत्री के सचिव ने आश्वासन दिया है कि बुधवार को इस संबंध में मुख्य सचिव से वार्ता होगी.

मार्च निकाला, बैरिकेडिंग तोड़ी : इससे पहले राज्य के चिकित्सकों ने रविवार सुबह 11.30 बजे से मार्च निकाला़ मार्च को करमटोली स्थित आइएमए भवन से मुख्यमंत्री आवास तक जाना था़ मार्च में शामिल चिकित्सक सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे़ उनके हाथों में नारा लिखी तख्तियां थी़ मार्च रेडियम रोड होते हुए जाकिर हुसैन पार्क पहुंचा. वहां राजभवन जानेवाले रास्ते की बैरिकेडिंग की गयी थी. पुलिस के जवान मौजूद थे़ चिकित्सकों ने आगे बढ़ने की कोशिश की, बैरिकेडिंग को तोड़ दिया़ इस दौरान पुलिस व चिकित्सकों में नोक-झोंक भी हुई. मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया. बाद में चिकित्सकों के प्रतिनिधिमंडल को लेकर मजिस्ट्रेट मुख्यमंत्री आवास पहुंचे, जहां संजय कुमार से उनकी मुलाकात करायी गयी़ प्रतिनिधिमंडल के आने तक कुछ चिकित्सक जाकिर हुसैन पार्क के सामने धरने पर बैठे रहे़.

मुखिया के अंदर में आये अन्य पदाधिकारी भी: डॉ भारती कश्यप
आइएमए डॉक्टर वीमेंस विंग की अध्यक्ष डॉ भरती कश्यप ने कहा कि हम चिकित्सक सरकार के निर्णय के विराेधी में नहीं हैं, लेकिन बीडीओ, सीओ व डीएसपी को भी पंचायती राज के अधीन लाया जाये. सिर्फ डॉक्टर ही इस नियम के अधीन क्याें.

ये थे प्रतिनिधिमंडल में शामिल
डॉ एके सिंह, डॉ वीएस प्रसाद, डाॅ सुमंत मिश्रा, डॉ विमलेश सिंह, डाॅ भारती कश्यप, डॉ तनुश्री,डॉ किरण, डॉ रश्मि प्रसाद, डॉ मृत्युंजय, डॉ आशुतोष, डॉ अजित, डॉ रवि एवं डॉ सुपर्णा दत्ता बरुआ आदि.

डॉ बिमलेश सहित अन्य डॉक्टरों पर प्राथमिकी
बैरिकेडिंग तोड़ कर आगे बढ़ने व जवानों से धक्का-मुक्की करने पर प्रशासन ने डॉ बिमलेश सिंह सहित अन्य चिकित्सकों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है़ जिला प्रशासन के वरीध पदाधिकारी संजीव लाल के निर्देश पर तैनात मजिस्ट्रेट अमलदेव सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी है़.

झासा का चुनाव स्थगित : झासा के अध्यक्ष डॉ वीएस प्रसाद ने आइएमए भवन में चिकित्सकों की सहमति पर झासा के चुनाव को स्थगित करने की घोषणा की. चुनाव की तिथि बाद में घोषित की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें