11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेज वन स्टोरी का जोड़

पेज वन स्टोरी का जोड़ सोनीबाजार में सोनी कंपनी के होम थियेटर की भी डिमांड है़ लगभग सभी क्वालिटी और रेंज में उपलब्ब्ध इन होम थियेटर्स का आनंद लिया जा सकता है़ इनमें ब्लू टूथ, वनटच कनेक्टिविटी, यूएसबी सपोर्ट के अलावा वाइफाइ कनेक्टिविटी की सुविधा दी गयी है़ सोनी के होम थियेटर में ब्लू रे […]

पेज वन स्टोरी का जोड़ सोनीबाजार में सोनी कंपनी के होम थियेटर की भी डिमांड है़ लगभग सभी क्वालिटी और रेंज में उपलब्ब्ध इन होम थियेटर्स का आनंद लिया जा सकता है़ इनमें ब्लू टूथ, वनटच कनेक्टिविटी, यूएसबी सपोर्ट के अलावा वाइफाइ कनेक्टिविटी की सुविधा दी गयी है़ सोनी के होम थियेटर में ब्लू रे कनेक्टिविटी भी मौजूद है़ होम थियेटर सीरीज में एचटी-IV300, एचटी-जीटी1, बीडीवी-एन 9200डब्ल्यू, बीडीवी-एन 7200डब्ल्यू जैसे नाम पाॅपुलर हैं. साउंड टॉवर सीरीज के तहत बीडीवी-इ 4100 बेहतरीन नाम है़ यदि आप मल्टी स्पीकर होम थियेटर लेना चाहते हैं, तो डीएवी-3200 बेहतर नाम है़ इसके साथ ही कंपनी ने डीएवी नाम सीरीज में डीजेड 350, टीजेड 215, टीजेड 145 और डी100 नाम से कई होम थियेटर बाजार में लाये हैं. …………………………पैनासोनिकहोम थियेटर बाजार में पैनासोनिक का अपना स्थान है़ इस कंपनी के ब्लू रे, डीवीडी, मल्टीकनेक्टिविटी, मल्टी स्पीकर, स्पीकर टावर सीरीज में कई होम थियेटर हैं. इसके लेटेस्ट कलेक्शन में एसी-एक्सएच नाम से एक्सएच 60, एक्सएच 201, एक्सएच 301, एक्सएच 330, एक्सएच 20, एक्सएच 170 व एक्सएच 70 उपलब्ध हैं. इन सभी होम थियेटर में ब्लू टूथ, मल्टी स्पीकर, साउंड प्रूफ जैसी सुविधाएं हैं. इसके अलावा एससी-एक्सएटीबी520 नाम से भी होम थियेटर बाजार में उपलब्ध हैं. …………………………एफएंडडीइस कंपनी का होम थियेटर मार्केट में अपनी अलग पहचान है़ इस कंपनी के बाजार में तीस से अधिक डिफरेंट वेराइटी और क्वालिटी के होम थियेटर हैं. अलग-अलग रेंज में उपलब्ध इन होम थियेटर की क्वालिटी भी अलग-अलग है़ यूएसबी व एसडी कार्ड क्वालिटी सीरिज में एफ203यू व ए110 नाम से होम थियेटर हैं. वहीं यूएसीब, एमएमसी, एफएम आदि क्वालिटी के साथ भी कई होम थियेटर बाजार में हैं. …………………………क्या कहते हैं डीलर कमालिया सेल्स के कुणाल कमालिया कहते हैं कि वैसे तो सालों भर होम थियेटर का मार्केट होता है, लेकिन त्योहार में मांग बढ़ जाती है़ बाजार में बेहतरीन होम थियेटर लाये गये हैं. सहर्ष मार्केटिंग के अवधेश राय का कहना है कि त्योहारों में होम थियेटर को लेकर लोगों के बीच क्वेरी देखी जा रही है़ श्रीगणपति इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रमोद जी का कहना है कि जैसे-जैसे त्योहारों का सीजन आता जा रहा है, होम थियेटर की बिक्री बढ़ रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें