जांच में दोनों का पता सही पाया गया. पुलिस को जानकारी मिली कि दोनों अपने घर से हमेशा फरार रहते थे. वे तुपुदाना इलाके में इधर-उधर रहते थे और बाइक लूट और चोरी की घटना को अंजाम देते थे. रांची से बाइक चोरी कर दोनों खूंटी ले जाकर 10 हजार रुपये तक में बेच देते थे. पुलिस के अनुसार बाइक चोरी कर दोनों पीएलएफआइ के उग्रवादी या नक्सली को बेचते थे.
दोनों का पीएलएफआइ से क्या संबंध था, इस पर जांच जारी है. उल्लेखनीय है कि मोबाइल नंबर के पते के आधार पर मृत एक युवक की पहचान मंगल मुंडा, जबकि दूसरे की पहचान सनिया सांग के रूप में हुई थी. बुधवार को सत्यापन के दौरान पता चला कि मृत दूसरे युवक का नाम सोहराई सांगा है. उसने अपनी बहन सनिया सांगा के नाम पर सिम कार्ड लिया था. उल्लेखनीय है कि गत रविवार की शाम दो युवकों ने मिल कर हथियार के बल पर अमित तिर्की नामक युवक से बाइक लूटने का प्रयास किया था. विरोध करने पर एक युवक ने फायरिंग की थी. लूटपाट के प्रयास में जब अमित ने दूसरे युवक को पकड़ लिया, तब फायरिंग करनेवाला युवक अमित के दोस्त रोशन के सिर पर बट से हमला कर वहां से भागने लगा. बाद में ग्रामीणों ने उसका पीछा किया. फायरिंग के दौरान बैल चरा रहे 60 वर्षीय खुदिया कच्छप के पेट में गोली लगी थी, जिससे उसकी मौत हो गयी थी.