23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता दरबार : नौकरी की आस लेकर पहुंचे फरियादी

रांची: मुख्यमंत्री सचिवालय में बुधवार को लगे जनता दरबार में नौकरी की आस लिये फरियादियों ने श्रम नियोजन, प्रशिक्षण और कौशल विकास मंत्री राज पालिवार को अपना दुखड़ा सुनाया. श्रम मंत्री ने अधिकतर फरियादियों की समस्याओं पर नियम संगत कार्रवाई का भरोसा दिलाया. पौन घंटे देर से शुरू हुए जनता दरबार में नौकरी की समस्या, […]

रांची: मुख्यमंत्री सचिवालय में बुधवार को लगे जनता दरबार में नौकरी की आस लिये फरियादियों ने श्रम नियोजन, प्रशिक्षण और कौशल विकास मंत्री राज पालिवार को अपना दुखड़ा सुनाया. श्रम मंत्री ने अधिकतर फरियादियों की समस्याओं पर नियम संगत कार्रवाई का भरोसा दिलाया. पौन घंटे देर से शुरू हुए जनता दरबार में नौकरी की समस्या, जमीन विवाद, बेहतर चिकित्सा और अन्य मामलों से संबंधित 37 शिकायतें आयीं. श्री पालिवार ने कहा कि जनता की शिकायतों का निबटारा निश्चित समय सीमा में किया जाना चाहिए. इसके लिए संबंधित अधिकारी जनता दरबार की शिकायतों को अधिक प्राथमिकता दें.
उन्होंने जनता दरबार की शिकायतों पर होनेवाली कार्रवाई से भी संबंधित मंत्रियों को अवगत कराने की बातें कही. उन्होंने जरमुंडी के श्रवण कुमार कुजहर को टाटा स्टील ग्रोथ शॉप में फिर से नौकरी पर रखने के लिए चाईबासा के उपायुक्त को आवश्यक निर्देश भी दिया. ब्रह्मपुर से आयी श्वेता चौरसिया को अनुकंपा पर नौकरी दिये जाने के मामले पर मुख्यमंत्री से बातचीत कराने का भरोसा दिलाया.
डीसी साहेब उजाड़ने से पहले कुष्ठ रोगियों को बसायें : मंत्री
श्रम मंत्री के पास रांची स्थित निर्मला कुष्ठ कॉलोनी में रहनेवाले 70 से अधिक लोगों ने अपनी पीड़ा भी रखी. कुष्ठ कॉलोनी के लोग (महिलाएं और पुरुष) अराधना महिला समिति की मेरी तिर्की और बलवंती चौधरी के नेतृत्व में सीएमओ पहुंचे थे. इन लोगों ने कहा कि 25 वर्ष पहले सरकार की तरफ से इन्हें ओवरब्रिज के पास दो कमरों का घर दिया गया था. अब कहा जा रहा है कि नदी पर अतिक्रमण हो गया है, इसलिए इन्हें हटाने का निर्देश जिला प्रशासन की ओर से 30 अगस्त को दिया गया है. श्रम मंत्री ने रांची के उपायुक्त मनोज कुमार से फोन पर कुष्ठ रोगियों को उजाड़ने से पहले बसाने की बातें कही.
पैर पकड़ा तो भौंचक रहे गये मंत्री
जनता दरबार में हिस्सा लेने आये श्रम नियोजन मंत्री राज पालिवार उस समय हक्का-बक्का रह गये, जब जरमुंडी के श्रवण कुमार कुजहर ने उनके पैर पकड़ लिये. उसने दुमका टूल रूम से प्रशिक्षण प्राप्त किया है और एक कंपनी के ग्रोथ शॉप में काम करता था. उसे नौकरी से निकाल दिया गया है. वह वापस नौकरी चाहता है.
बिना बताये काम पर रोक लगा दिया : सोनी
रांची की किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य सोनी रानी वर्मा का कहना था कि उन्हें बगैर बताये काम करने से रोक दिया गया है. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी की तरफ से फरवरी 2015 से भत्ता भी नहीं दिया जा रहा है. 20 अगस्त को एक जेरोक्स कॉपी के माध्यम से उन्हें यह सूचना दी गयी कि उनका कार्य और व्यवहार ठीक नहीं है, इसलिए उनके काम पर रोक लगा दी गयी है. एक अन्य फरियादी रूबी प्रसाद का कहना था कि उसने कोलकाता के नेवतिया इंस्टीट्यूट आफ साइंस एंड मैनेजमेंट से आइटी में बीटेक किया है. कॉलेज ने उसे किसी भी कैंपस इंटरव्यू में शामिल नहीं होने दिया.
व्यवस्था पर बिगड़े मंत्री
श्रम मंत्री राज पालिवार ने जनता दरबार की व्यवस्था पर अपनी नाराजगी जाहिर की. उनका कहना था कि दरबार में आइएएस स्तर के अधिकारी होने चाहिए तथा संबंधित जिलों के डीसी और एसपी के पास फोन करने के लिए टेलीफोन की व्यवस्था भी होनी चाहिए. फिलहाल मंत्रिमंडल समन्वय विभाग की तरफ से एक उप सचिव स्तर के अधिकारी और जन संवाद केंद्र के एक प्रतिनिधि की यहां प्रतिनियुक्ति की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें