परीक्षा प्रारंभ होने से 10 मिनट देर से आनेवाले अभ्यर्थियों को भी प्रवेश करने से न रोकें. केंद्रों में नेत्रहीन व सेलेब्रल पाल्सी वाले अभ्यर्थियों, जिनकी सूची आयोग द्वारा उपलब्ध करायी गयी है, उन्हें प्रत्येक पेपर मे 40 मिनट अतिरिक्त समय दें. उनके बैठने की व्यवस्था साथ-साथ होगी. इंट्री गेट पर आवश्यक निर्देश माइक लगा कर दी जाये. परीक्षा के उपरांत सभी केंद्रों के पेपर व सामग्री जीपीओ में पहुंचाना सुनिश्चित किया जाये.
उन्होंने निर्देश दिया कि सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने कार्यस्थल पर छह बज कर 45 मिनट पर पहुंच जायें. उन्होेंने कहा कि परीक्षार्थियों के बैठने की जगह साफ-सुथरी रहे, साथ ही पीने के पानी की व्यवस्था, ध्वनि रहित जनरेटर की व्यवस्था भी देख ली जाये. बैठक में सिटी एसपी डॉ जया राय, गिरिजा शंकर प्रसाद, रामलखन गुप्ता, संजय राजदीप जॉन, मनमोहन प्रसाद, शैलेंद्र कुमार लाल समेत सारे दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.