Advertisement
तारा शाहदेव मामले की सीबीआइ जांच शुरू, दिल्ली ब्रांच ने दर्ज की तीन प्राथमिकी
रांची : केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआइ) ने राष्ट्रीय शूटर तारा शाहदेव और रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल प्रकरण की जांच शुरू कर दी है. सीबीआइ दिल्ली ब्रांच ने मामले में तीन प्राथमिकियां दर्ज की है. साथ ही इसकी जानकारी रांची जिला कोर्ट और रांची पुलिस को दी है. रांची के एसएसपी प्रभात कुमार ने इसकी पुष्टि […]
रांची : केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआइ) ने राष्ट्रीय शूटर तारा शाहदेव और रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल प्रकरण की जांच शुरू कर दी है. सीबीआइ दिल्ली ब्रांच ने मामले में तीन प्राथमिकियां दर्ज की है. साथ ही इसकी जानकारी रांची जिला कोर्ट और रांची पुलिस को दी है.
रांची के एसएसपी प्रभात कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सीबीआइ का पत्र मिला है. हम जल्द ही इस प्रकरण को लेकर दर्ज मामले के कागजात सीबीआइ को सौंप देंगे. अदालत में ट्रायल चल रहा है. इसलिए अदालत से आदेश प्राप्त करने के बाद ही मामले में जब्त साक्ष्य सीबीआइ को सौंपे जायेंगे. उल्लेखनीय है कि मामले की सीबीआइ जांच के लिए अखंड भारत नामक संस्था ने हाइकोर्ट में पीआइएल दाखिल किया था. सुनवाई के दौरान सीबीआइ ने कहा था कि वह जांच करने काे तैयार है. कोर्ट इसके लिए आदेश दे.
क्या है मामला
तारा शाहदेव का मामला 19 जुलाई को सामने आया था. उसने रंजीत कोहली से शादी की थी. शादी के बाद रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल द्वारा उस पर धर्म परिवर्तन के लिए दवाब बनाया गया था. उसके साथ मारपीट की जाती थी. मामला सामने आने के बाद रंजीत के हाइ-प्रोफाइल संपर्क का खुलासा हुआ था. पता चला था कि रंजीत के पास वर्ष 2007-08 में कुछ भी नहीं था. वह होटल में मजदूरी करता था. वहीं कुछ सालों में ही वह अमीर बन गया. हर माह लाखों रुपये खर्च करने लगा. शहर के पॉश अपार्टमेंट (ब्लेयर, मेन रोड) में भाड़े का फ्लैट लेकर रहता था. अशोकनगर और अशोक विहार में भाड़े का मकान लिये हुए था.
स्टेशन रोड के पास एक होटल में हमेशा एक कमरा बुक रहता था. यह भी सामने आया था कि उसके ताल्लुकात कई मंत्रियों, हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार, जिला जजों, वन विभाग के अफसरों और पुलिस विभाग में डीएसपी रैंक के अफसरों से थे. तारा शाहदेव ने यह भी आरोप लगाया था कि रंजीत लड़कियों को रसूखदार लोगों तक पहुंचाता था और जिला अदालतों में मामलों में पैरवी करता था.
कब क्या हुआ था
07 जून 2014 : खेल गांव में पहली बार तारा शाहदेव और रंजीत कोहली की भेंट हुई.
07 जुलाई 2014 : होटल रेडिशन ब्लू में तारा शाहदेव व रंजीत कोहली की शादी हुई.
09 जुलाई 2014 : रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल ने तारा शाहदेव के साथ निकाह किया. धर्म परिवर्तन के लिए तारा शाहदेव के साथ मारपीट की जाने लगी.
19 जुलाई 2014 : रंजीत कोहली फ्लाइट से दिल्ली गया.
19 जुलाई 2014 : रात में तारा शाहदेव के भाई ने पुलिस की मदद से उसे ब्लेयर अपार्टमेंट स्थित फ्लैट से मुक्त कराया. तारा को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. रंजीत कोहली अपनी मां के साथ फरार.
21 जुलाई 2014 : तारा का बयान अदालत में दर्ज कराया गया.
25 जुलाई 2014 : कई संगठनों ने रांची बंद किया. पुलिस ने रंजीत व उसकी मां के खिलाफ वारंट हासिल किया.
26 जुलाई 2014 : रांची पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से रंजीत को गिरफ्तार किया
इनसे करीबी का कोहली पर आराेप
मुस्ताक अहमद रजिस्ट्रार
(विजिलेंस) हाइकोर्ट
सुरजीत कुमार, डीएसपी
अनुदीप सिंह, डीएसपी
पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी
पूर्व मंत्री हाजी हुसैन के पीए अशफाक
इंद्रदेव मिश्रा, पूर्व जज और यूपी बार
काउंसिल के सदस्य
वीणा मिश्र, न्यायिक सेवा के अफसर
परितोष उपाध्याय, आइएफएस
इंदर सिंह नामधारी, पूर्व सासंद
नामधारी के तत्कालीन पीए
सैयद मतलूब हुसैन, तत्कालीन सिविल जज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement