इटकी : क्षेत्र के किसान इन दिनों थोक में 10-12 रुपये प्रति किलो के भाव से हरी मिर्च बेचने को मजबूर हैं. एक सप्ताह से हरी मिर्च के भाव में काफी कमी आयी है. सब्जी व्यापारियों का कहना है कि क्षेत्र के हाट-बाजार में हरी मिर्च की आवक बढ़ गयी है.
वर्तमान में पश्चिम बंगाल की कोलकाता मंडी के अलावा बिहार की पटना मंडियों में यहां से हरी मिर्च भेजी जा रही है. इन मंडियों में लोकल के अलावा अन्य राज्यों से भी हरी मिर्च भेजी जा रही है.
मंडियों में हरी मिर्च की आवक बढ़ जाने से ही इसके भावों में कमी आयी है. मोरो के किसान नंदलाल महतो का कहना है कि वर्तमान के भाव में हरी मिर्च की बिक्री करने पर इसकी तोडाई की लागत आना भी संभव नहीं है. इटकी के जगमोहन महतो कहते हैं कि इस भाव में हरी मिर्च की बिक्री करने की बजाय किसान इसे खेतों में ही छोड़ देने में अपनी भलाई समझ रहे हैं.