Advertisement
पूर्वी भारत में बेहतर इलाज का सेंटर होगा झारखंड
डॉ त्रेहन 26 को आयेंगे, इरबा में मेदांता का होगा विधिवत उदघाटन राजीव पांडेय रांची : मेदांता झारखंड से पूरे पूर्वी भारत को बेहतर इलाज मुहैया कराने की योजना बना रहा है. इस उद्देश्य से मेदांता मेडिसिटी एवं अब्दरुर रज्जाक मेमोरियल वीवर्स अस्पताल का शुभारंभ 26 जुलाई को होगा. मेदांता मेडिसिटी के चेयरमैन व देश […]
डॉ त्रेहन 26 को आयेंगे, इरबा में मेदांता का होगा विधिवत उदघाटन
राजीव पांडेय
रांची : मेदांता झारखंड से पूरे पूर्वी भारत को बेहतर इलाज मुहैया कराने की योजना बना रहा है. इस उद्देश्य से मेदांता मेडिसिटी एवं अब्दरुर रज्जाक मेमोरियल वीवर्स अस्पताल का शुभारंभ 26 जुलाई को होगा.
मेदांता मेडिसिटी के चेयरमैन व देश के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ नरेश त्रेहन इसका शुभारंभ करेंगे. डॉ त्रेहन 26 जुलाई की सुबह चार्टर्ड प्लेन से रांची पहुंचेंगे. उसी दिन होटल रेडिसन ब्लू में अस्पताल की व्यवस्था व चिकित्सीय सेवा के बारे में जानकारी देंगे.
शाम को रांची के डॉक्टरों के साथ बैठक करेंगे. प्रारंभिक स्तर पर अब्दरुर रज्जाक मेमोरियल वीवर्स अस्पताल में मौजूद आधारभूत संरचना में ही मेदांता काम करेगा. हालांकि कुछ माह बाद अस्पताल का कायाकल्प होना शुरू होगा. मेदांता सूत्रों की माने, तो ऐसा अस्पताल बनाने की योजना है कि झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, छत्तीसगढ़, बिहार, उत्तर प्रदेश के मरीजों को लाभ मिल सके.
फैक्टशीट
– करीब 200 बेड का आइसीयू तैयार किया जायेगा, अस्पताल के आधारभूत संरचना में परिवर्तन होगा
– हर बीमारी के लिए अलग-अलग फ्लोर होगा, इसके लिए मेदांता की टीम रांची में आ कर काम भी कर रही है
मेदांता मेडिसिटी व अब्दरुर रज्जाक मेमोरियल वीवर्स अस्पताल का विधिवत शुभारंभ 26 जुलाई को किया जायेगा. डॉ त्रेहन इसके लिए रांची आ रहे हैं. झारखंड सहित आसपास के राज्यों के मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने की योजना है.
सईद अहमद अंसारी, वरिष्ठ सलाहकार, मेदांता मेडिसिटी एवं अब्दरुर रज्जाक मेमोरियल वीवर्स अस्पताल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement