प्रतिनिधि, बेड़ो.
मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का उदघाटन कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने दीप जला कर किया. उन्होंने स्वास्थ्य मेला में लगाये गये स्टॉल का भ्रमण कर ग्रामीणों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवा की जानकारी ली. मंत्री ने कहा कि प्रखंड स्तरीय मेला का उद्देश्य ग्रामीण जनता को सरकार की संचालित योजना की विस्तृत जानकारी देना व स्वास्थ्य जांच का लाभ दिलाना है. स्वस्थ समाज व समृद्ध समाज की परिकल्पना को साकार करना है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मेला का आयोजन सुदूर गांव या पंचायत स्तर पर जरूर होना चाहिए. मेला में मरीजों के बीच स्वास्थ्य किट और फूड बास्केट का वितरण किया. मेला में केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डॉ सुमन एक्का की देखरेख में डॉ निगार, डॉ अंजलि, डॉ सनल, डॉ रिजवान, डॉ पल्वी, नमिता लाल आदि ने 510 रोगियों की जांच की. मौके पर बीडीओ राहुल उरांव, उप प्रमुख मुद्दसिर हक, विधायक प्रतिनिधि नवल किशोर सिंह, सोमरा लोहरा, सिल्वेस्टर कच्छप आदि उपस्थित थे.सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का उदघाटन कृषि मंत्री ने किया
बेड़ो, दीप जला कर स्वास्थ्य मेला का उदघाटन करती कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

