22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : बारिश रुकने का इंतजार, शहर की 50 सड़कें होंगी दुरुस्त

राजधानी की सड़कों को दुरुस्त करने के लिए अभी बारिश रुकने का इंतजार किया जा रहा है. बारिश थमते ही तेजी से काम किया जायेगा.

रांची. राजधानी की सड़कों को दुरुस्त करने के लिए अभी बारिश रुकने का इंतजार किया जा रहा है. बारिश थमते ही तेजी से काम किया जायेगा. पथ निर्माण विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है. वहीं, ठेकेदारों को आवश्यक निर्देश भी दे दिया गया है. ठेकेदारों ने भी अपने स्तर से सारी तैयारियां कर रखी है.

70 सड़कों का टेंडर जारी किया गया था

पथ प्रमंडल रांची की ओर से छोटी-बड़ी मिला कर करीब 70 सड़कों का टेंडर जारी किया गया था. इन सड़कों का सतह नवीकरण सहित साधारण मरम्मत का काम किया जाना है. इसमें से कुछ सड़कों को दुरुस्त किया गया है. वहीं, कुछ के केवल गड्ढे भरे गये हैं. दुर्गा पूजा के मद्देनजर गड्ढा भर कर छोड़ दिया गया है. अब उसे चिकना करना है. ऐसे में बारिश समाप्त होते ही इनमें से 50 सड़कों पर काम शुरू करा दिया जायेगा. लक्ष्य रखा गया है कि दीपावली के पहले सारी सड़कों को बना लिया जाये. इंजीनियरों ने बताया कि तय समय सीमा के अंदर काम समाप्त करा लिया जायेगा. ऐसे में राजधानी में कहीं भी सड़क खराब नहीं दिखेंगी.

हिरणी फॉल की सड़क होगी चकाचक

पथ निर्माण विभाग हिरणी फॉल की सड़क को चकाचक करेगा. इसके लिए कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. इसका टेंडर अक्तूबर में फाइनल कर लिया जायेगा. इसके बाद तीन माह के अंदर इसका काम पूरा कर लिया जायेगा. लक्ष्य रखा गया है कि जनवरी तक इस सड़क को दुरुस्त करा लिया जाये. इस सड़क की स्थिति अभी अच्छी नहीं है. बरसात के कारण सड़क और भी खराब हो गयी थी. ऐसे में इस सड़क को दुरुस्त कराने की मांग हो रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel