13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : रांची के पिस्का गांव में कुएं की मिट्टी धंसने से पांच लोगों की मौत, सीएम हेमंत सोरेन ने जताया शोक

रांची के सिल्ली स्थित पिस्का गांव में कुएं की मिट्टी गिरने से सात लोग दब गये. इसमें पांच लोगों की मौत हो गयी, वहीं दाे गंभीर रूप से घायल हो गये. मुख्यमंत्री ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

Jharkhand News: राजधानी रांची के सिल्ली अंतर्गत मुरी क्षेत्र स्थित पिस्का गांव में कुएं की मिट्टी धंसने से पांच लोगों की मौत हो गयी. वहीं, दो लोग घायल हो गये. दोनों घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया. बताया गया कि बैल को बचाने के दौरान सात लोग कुएं के नीचे गये. इसी बीच कुएं का मिट्टी धंस गये, जिससे सभी दब गये. इधर, पांच लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गहरा शोक व्यक्त किया.

सीएम ने जताया गहरा शोक

मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच लोगों की मौत की दुःखद खबर से मन व्यथित है. परमात्मा दिवगंत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की इस विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे.

Also Read: PHOTOS: गिरिडीह के डुमरी में केंद्र सरकार पर बरसे हेमंत सोरेन, बोले- डबल इंजन की सरकार ने राज्य को खोखला किया

कैसे हुआ हादसा

बताया गया कि पिस्का गांव के एक कुएं में बैल गिर गया. उसे निकालने के लिए स्थानीय लोग कुएं के नीचे उतरे. इसी बीच बारिश के कारण कुएं की मिट्टी भरभरा कर लोगों के ऊपर गिर गयी. मिट्टी के गिरने से सातों लोग उसमें दब गये. जानकारी मिलते ही अन्य लोग मौके पर पहुंचे. इस दौरान हिंडाल्को कंपनी को भी जानकारी मिली. तत्काल रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा. यहां आते ही बचाव और राहत कार्य में जुट गये. इस बीच ग्रामीणों की काफी भीड़ जमा हो गयी. काफी मशक्कत के बाद सभी को निकाला गया, लेकिन पांच लोगों ने दम तोड़ दिया. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया.

सुदेश महतो भी मौके पर पहुंचे

इधर, इस घटना की जानकारी मिलते ही सिल्ली विधायक सुदेश महतो भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने कुएं की मिट्टी धंसने से लोगों के दबे होने की घटना को अत्यंत दुखद बताया. तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने और बचाव कार्य को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

Also Read: झारखंड : साहिबगंज के भोगनाडीह से बाबूलाल मरांडी ने शुरू की संकल्प यात्रा, हेमंत सरकार पर जमकर साधा निशाना

तमाड़ में वज्रपात से एक की मौत, पांच लोग घायल

दूसरी ओर, तमाड़ थाना क्षेत्र के सारजमडीह जेगो मोड़ के पास खेत में वज्रपात होने से सोमरिका कुमारी (16 वर्ष) की मौत हो गयी. जबकि अन्य पांच महिलाएं घायल हो गयीं. वज्रपात दोपहर करीब तीन बजे की बतायी जा रही है. बताया जाता है कि सोमरिका कुमारी अपनी दीदी व मोहल्ला के अन्य महिलाओं के साथ धानरोपनी करने गयी थी. सभी एक खेत में धान रोपनी कर रही थी. जोरदार बारिश के साथ ठनका गिरा, जिसकी चपेट में आने से सोमारिका कुमारी, श्वेता कुमारी, आंचल कुमारी, प्रमिला कुमारी, सीता कुमारी, अंजलि देवी आ गयीं. ग्रामीण घायलों का इलाज अपने स्तर से करने लगे. लेकिन सोमरिका की स्थिति अच्छी नहीं देखते हुए इलाज के लिए तमाड़ अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर थाना ले आयी. शव को शुक्रवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए रिम्स रांची भेजा जायेगा.

खूंटी में दो की मौत, पांच घायल

इधर, खूंटी जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी और पांच लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, कर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुदलुम पंचायत के चौनपुर गांव में वज्रपात की चपेट में आने से गांव के ही साऊ हेरेंज (45) की मौत हो गयी. साऊ हेरेंज उर्फ साऊ मुंडा मवेशी को चराने के लिए गांव के पास डहु टंगरा गया था. इसी दौरान दोपहर में बारिश के साथ वज्रपात की घटना हुई. जिसकी चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी. जिसके बाद परिजन टंगरा पहुंचे और शव को घर लाया. सूचना मिलने पर मुखिया संदीप हेरेंज और पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक अपने पीछे पत्नी जयंती मुंडा और चार बच्चे छोड़ गया है.

Also Read: दिल्ली में आलाकमान के साथ बैठक कर रांची लौटे मंत्री आलमगीर आलम, बोले- सीट शेयरिंग को लेकर नहीं हुआ कोई फैसला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें