13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिविर में आये 478 आवेदन, धोती-साड़ी बांटी गयी

आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित

मैक्लुस्कीगंज. खलारी प्रखंड अंतर्गत मायापुर पंचायत सचिवालय परिसर में रजत जयंती के अवसर पर सेवा अधिकार सप्ताह अभियान के तहत आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्य रूप से उपस्थित प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी खलारी विनय कुमार गुप्ता, कृषि पदाधिकारी आदित्यनाथ झा, विधायक प्रतिनिधि मोनू रजक( कांग्रेस) व झामुमो खलारी प्रखंड अध्यक्ष श्याम महतो, जैनुल खान व मायापुर मुखिया पुष्पा खलखो ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कर किया.

कुल नौ स्टॉल लगाये गये थे

नौ स्टॉल लगाये गये थे, जिसमें लोगों के आवेदन आये. जाति प्रमाण-पत्र 79, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र 82, आय प्रमाण पत्र 81, जन्म प्रमाण पत्र 24, नया राशन कार्ड 80, मृत्यु प्रमाण पत्र 1, भूमि धारण प्रमाण पत्र 1, वृद्धा पेंशन 25, विधवा पेंशन 1, अन्य लोक कल्याणकारी योजनाएं के 105, कुल 478 आवेदन प्राप्त हुए. शिविर में सोना सोबरन योजना के तहत धोती साड़ी का वितरण किया गया. वही एक लाभुक को जन्म प्रमाण पत्र सौंपा गया. इस दौरान पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सहायक सरिता लकड़ा, सहिया व सेविकाओं ने शिविर में पंचायत कर कोनका से आये किशोर गंझू व सुमन कुमारी की पुत्री काव्या कुमारी (शिशु) की विधिवत खीर खिलाकर मुहजुठी करायी गयी. वहीं चिनाटांड़ के सुरेश गंझू की गर्भवती पत्नी लालो कुमारी का गोदभराई करायी गयी, साथ ही पौष्टिक आहार युक्त टोकरी भी दी गयी. सभी गर्भवती व माताओं को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना बाल विकास विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों के समग्र विकास को लेकर उनके स्वास्थ्य, पोषण और शिक्षा को बेहतर बनाना है. उपस्थित ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उपलब्ध कराने हेतु पदाधिकारियों ने प्रेरित किया. शिविर में लगे स्टॉल के अधिकारियों व कर्मियों संग बड़ा बाबू प्रवीण तिग्गा, पंचायत सेवक बिपिन वर्मा, रोजगार सेवक लालमोहन राम, सुनीता सहित पंचायत के मायापुर, कोनका, दुल्ली, केदल, हरहु आदी जगहो से भरी संख्या में ग्रामीण शामिल थे.

मायापुर पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel