ePaper

बिरसा के आदर्शो को अपनायें

10 Jun, 2015 6:19 am
विज्ञापन
बिरसा के आदर्शो को अपनायें

शहादत दिवस पर याद किये गये धरती आबा बेड़ो : बेड़ो के महादानी मैदान स्थित स्टेडियम में नौ जून को बिरसा मुंडा का शहादत दिवस मनाया गया. झारखंड आंदोलनकारी मोरचा के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ गोने उरांव सहित अन्य लोगों ने बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा […]

विज्ञापन

शहादत दिवस पर याद किये गये धरती आबा

बेड़ो : बेड़ो के महादानी मैदान स्थित स्टेडियम में नौ जून को बिरसा मुंडा का शहादत दिवस मनाया गया. झारखंड आंदोलनकारी मोरचा के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ गोने उरांव सहित अन्य लोगों ने बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. डॉ गोने उरांव ने कहा बिरसा मुंडा ने अंगरेजों के छक्के छुड़ा दिये थे.

उनके सपनों के झारखंड को जमीन पर उतारना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. समारोह को जोगेश उरांव, फूलचंद तिर्की, रामलखन सिंह, बंधु उरांव, धीनू उरांव, तिलकनाथ महतो, महावीर महतो, पीटर तिर्की, रूथ खेश, रंजन टोप्पो, पूनम कुमारी तिर्की, गणोश भगत व पंचम उरांव ने संबोधित किया. अध्यक्षता एतवा उरांव ने की. संचालन सतबीर लाल खन्ना व धन्यवाद ज्ञापन बिहारी साहू ने किया.

इटकी. टटकुंदो बांधटोली में भगवान बिरसा मुंडा के शहादत दिवस के मौके पर जतरा लगा. सात पड़हा टटकुंदो, झींझरी के तत्वावधान में आयोजित इस जतरा में पड़हा से संबंधित गांव के लोग पड़हा निशान के साथ शामिल हुए व बांधटोली को सात पड़हा में शामिल किये जाने की घोषणा की गयी. समारोह में शामिल पड़हा प्रतिनिधियों ने भगवान बिरसा मुंडा के आदर्शो पर चलने की शपथ ली. समारोह में भाजपा इटकी मंडल के अध्यक्ष राजेश्वर महतो, पंसस धुंधरी उरांव, खद्दी उरांव, अनिल तिर्की, परू तिर्की व सुधीर उरांव सहित रानीखंटगा, टटकुंदो, झींझरी, कोरांबी व सकरपदा सहित अन्य गांव के खोड़हा व नृत्य मंडलियां शामिल थी.

पिस्कानगड़ी. नगड़ी के नारो बाजार में बिरसा मुंडा का शहादत दिवस सह शहीद मेला का आयोजन किया गया. समारोह का शुभारंभ बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया. मौके पर नंदकिशोर मेहता, केदार महतो, दानियल एक्का, बांदे उरांव, छोटू अंसारी, मदरा पहान, चंपा उरांव, विजय महतो, बुचुवा उरांव, करमा, प्रभात, लखन, नाथु, सुरेश, रामलगन, कुरबान, राजेंद्र व बंधन सहित अन्य मौजूद थे.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar