आइटी पार्क के लिए पशुपालन विभाग ने जमीन देने से किया इनकार
आइटी विभाग ने होटवार में मांगी थी 29 एकड़ जमीनवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड सरकार की ओर से प्रस्तावित आइटी पार्क के लिए पशुपालन और मत्स्य विभाग ने जमीन उपलब्ध कराने से इनकार कर दिया गया है. राज्य सरकार की ओर से रांची में 29 एकड़ जमीन पर पहले आइटी पार्क बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया […]
आइटी विभाग ने होटवार में मांगी थी 29 एकड़ जमीनवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड सरकार की ओर से प्रस्तावित आइटी पार्क के लिए पशुपालन और मत्स्य विभाग ने जमीन उपलब्ध कराने से इनकार कर दिया गया है. राज्य सरकार की ओर से रांची में 29 एकड़ जमीन पर पहले आइटी पार्क बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया था. इसके लिए पशुपालन विभाग के होटवार स्थित खाली पड़ी जमीन की मांग भी की गयी थी. आइटी पार्क के लिए मांगी गयी जमीन पर पशुपालन विभाग की ओर से सरकार को यह जवाब दिया गया कि उक्त जमीन हस्तांतरित नहीं की जा सकती है, क्योंकि वहां पर कई केंद्र कार्यरत हैं. होटवार की खाली पड़ी जमीन में चारा फार्म, ब्रीडिंग फार्म और प्रशिक्षण केंद्र हैं. इनमें से कई केंद्र बेकार पड़े हुए हैं. पशुपालन विभाग के इनकार के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नये साइट की तलाश के लिए आइटी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है. अब एचइसी से अधिग्रहीत की गयी भूमि में से दो सौ एकड़ जमीन दी जाने की फौरी कार्रवाई की जा रही है. इसको लेकर अधिकारियों की ओर से एचइसी परिसर में फिर से आइटी पार्क के लिए जमीन लेने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. जल्द ही सरकार आइटी नीति की घोषणा करेगीसरकार की ओर से जल्द ही आइटी नीति बना कर आइटी पार्क में उपलब्ध करायी जानेवाली सुविधाएं और कर रियायतों की घोषणा की जायेगी. आइटी पार्क की स्थापना को लेकर इच्छा की अभिव्यक्ति भी निकालने की सरकार की योजना है, ताकि किसी डेवलपर से बेंगलुरु, हैदराबाद और अन्य शहरों की तरह रांची का भी पार्क विकसित किया जा सके.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










