37 प्राथमिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिला
हजारीबाग. उर्दू के 21 और गैर योजना के 16 सहायक शिक्षकों का नियुक्ति पत्र जारी कर दिया गया है. शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने सात शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा. बाकी शिक्षक डीएसइ कार्यालय से नियुक्ति पत्र प्राप्त करेंगे. सभी नियुक्त शिक्षक कक्षा एक से पांच तक के विद्यालयों में पदस्थापित होंगे. डीएसइ शिवेंदु कुमार […]
हजारीबाग. उर्दू के 21 और गैर योजना के 16 सहायक शिक्षकों का नियुक्ति पत्र जारी कर दिया गया है. शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने सात शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा. बाकी शिक्षक डीएसइ कार्यालय से नियुक्ति पत्र प्राप्त करेंगे. सभी नियुक्त शिक्षक कक्षा एक से पांच तक के विद्यालयों में पदस्थापित होंगे. डीएसइ शिवेंदु कुमार ने बताया कि पारा शिक्षकों के साथ नियुक्ति के समय तकनीकी कारणों से इन शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया रुकी हुई थी. झारखंड सरकार से दिशा-निर्देश आने के बाद हजारीबाग जिले में 37 शिक्षकों की नौकरी पक्की कर दी गयी. इन सभी शिक्षकों का योगदान दो जून तक क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में होगा. यहां से शिक्षकों को विभिन्न विद्यालयों में पदस्थापित किया जायेगा. नियुक्त होनेवाले शिक्षकों में कपिलदेव, सुरेश पंडित, नीरज कुमार पाठक, जसिनता कुमारी, राकेश कुमार, दीपक कुमार सिंह, अभय कुमार आर्या, प्रेम शीला कुमारी, नीलम कुमारी, अनिल भूषण, रितेश कुमार, रवि शंकर कुमार, उमेश कुमार दास, राजेश रविदास, अशोक राम, अजय पंडित, उर्दू शिक्षकों में शाहिना खातून, मो मकबूल अंसारी, मो जुबेर अख्तर, ताहिरा जबीं, मो शफीक, जावेद अख्तर अंसारी, मो हलीम मुद्दीन, गुलाम मुर्तजा, मो अरशद जमाल, जोहरा फातमा, मो इबरारूल हक, जावेद इकबाल, मो सरफुल होदा अंसारी, मो शमीम अनवर, अब्दुल मन्नान अंसारी, परवेज कौशर, शाबीर हुसैन, मो आलम अंसारी, मो मारूफ अंसारी, तहमिजा तब्बसुम, मो अख्तर अंसारी शामिल हैं.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










