बालू व स्टोन चिप्स लदे पांच ट्रक जब्त, लगा जुर्माना
– चार दिनों में कुल 15 ट्रक हुए जब्तरांची . जिला सहायक खनन पदाधिकारी विभूति कुमार ने अपने दल-बल के साथ बुधवार की अहले सुबह 4.30 बजे बालू व स्टोन चिप्स से लदे पांच ट्रक जब्त किये. ये सारे ट्रक बरियातु, सदर व पुंदाग क्षेत्र से जब्त किये गये हैं. जब्त किये गये सारे ट्रक […]
– चार दिनों में कुल 15 ट्रक हुए जब्तरांची . जिला सहायक खनन पदाधिकारी विभूति कुमार ने अपने दल-बल के साथ बुधवार की अहले सुबह 4.30 बजे बालू व स्टोन चिप्स से लदे पांच ट्रक जब्त किये. ये सारे ट्रक बरियातु, सदर व पुंदाग क्षेत्र से जब्त किये गये हैं. जब्त किये गये सारे ट्रक मालिकों से जुर्माने के तौर पर 20 हजार रुपये वसूलने व कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है. इन चार दिनों में जिला सहायक खनन पदाधिकारी ने 15 ट्रक जब्त किये हैं. जब्त किये गये सारे ट्रक संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सहायक खनन पदाधिकारी विभूति कुमार ने बताया कि अभियान जारी रहेगा. बुधवार की सुबह जिन ट्रकों को जब्त किया गया है, उनमें जेएच01एडी 6096, जेएच01आर 0506, जेएच01एएच 1312, जेएच02के 2117 व जेएच02बीजी 8502 शामिल हैं.17 ईंट भट्ठा संचालकों के खिलाफ प्राथमिकीजिला सहायक खनन पदाधिकारी विभूति कुमार ने बुढ़मू, रातू व अरगोड़ा के 17 ईंट भट्ठा संचालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. स्वामित्व का भुगतान नहीं करने वाले संचालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गयी है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










