15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैथोलॉजी लैब के लिए जिलों में जगह चिह्न्ति

जिला अस्पतालों में निजी कंपनियां भी करेंगी जांच एसआरएल व मेडॉल को लेना है निर्णय पैथोलॉजी जांच की दर सीजीएचएस आधारित दर रिम्स से अधिक होगी रांची : राज्य के सभी जिला अस्पतालों में एडवांस पैथोलॉजी टेस्ट का काम निजी कंपनियों को करना है.पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत राज्य के सभी जिला अस्पतालों तथा […]

जिला अस्पतालों में निजी कंपनियां भी करेंगी जांच
एसआरएल व मेडॉल को लेना है निर्णय
पैथोलॉजी जांच की दर सीजीएचएस आधारित
दर रिम्स से अधिक होगी
रांची : राज्य के सभी जिला अस्पतालों में एडवांस पैथोलॉजी टेस्ट का काम निजी कंपनियों को करना है.पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत राज्य के सभी जिला अस्पतालों तथा मेडिकल कॉलेजों में यह टेस्ट कब शुरू होगा, यह इस बात पर निर्भर है कि सरकार जांच प्रयोगशाला के लिए बिजली-पानी युक्त जगह सेवा प्रदाता कंपनियों को कब उपलब्ध कराती है. करार के मुताबिक, जगह मिलने के अधिकतम तीन माह के अंदर लैब शुरू हो जाना है.
इधर विभागीय सूत्रों के मुताबिक, सभी जिला अस्पतालों तथा मेडिकल कॉलेजों में लैब के लिए जगह चिह्न्ति है. संबंधित कंपनी के ओके करते ही उन्हें वह जगह उपलब्ध करा दी जायेगी. सिविल सजर्न देवघर ने कहा कि एसआरएल के लोगों ने जगह देख ली है. पर अभी तक इसे कनफर्म नहीं किया गया है. सिविल सजर्न सरायकेला ने भी कहा कि जगह उपलब्ध है.
मांगे पर दे दी जायेगी.गौरतलब है कि धनबाद क्लस्टर के कुल 12 जिलों के लिए एसआरएल तथा रांची क्लक्टर के कुल 12 जिलों के लिए मेडॉल का चयन किया गया है. दोनों कंपनियों के साथ सरकार ने 10 साल के लिए करार किया है. भारत सरकार के सेंट्रल गवर्मेट हेल्थ स्कीम (सीजीएचएस) के तहत इसकी दर निर्धारित होगी, पर यह शुल्क वर्तमान में रिम्स में लागू जांच दर से अधिक है.
वहीं बीपीएल मरीजों की जांच का शुल्क सरकार अदा करेगी. टेस्ट लैब के लिए सरकार को बिजली-पानी की सुविधा युक्त जगह सवा प्रदाता कंपनियों को उपलब्ध करानी है. इसके बदले सेवा प्रदाता कंपनियां सरकार को राजस्व देगी. पहले वर्ष के लिए सरकार को एसआरएल से 46 लाख तथा मेडॉल से 1.81 करोड़ रुपये मिलेंगे. इस रकम में हर वर्ष 6.5 फीसदी की वृद्धि होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें