पुलिस की पहल पर हुई प्रेमी जोड़े की शादी
फोटो : महाकाल मंदिर में हुई शादीपिठोरिया. पिठोरिया थाना क्षेत्र के डहुटोली गांव में पुलिस की पहल पर एक प्रेमी जोड़े की शादी करा दी गयी. मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें शादी की बधाई दी और उनके मंगलमय जीवन की कामना की. पुलिस के अनुसार, डहुटोली गांव के शिव प्रसाद साहू व पुनीता कुमारी […]
फोटो : महाकाल मंदिर में हुई शादीपिठोरिया. पिठोरिया थाना क्षेत्र के डहुटोली गांव में पुलिस की पहल पर एक प्रेमी जोड़े की शादी करा दी गयी. मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें शादी की बधाई दी और उनके मंगलमय जीवन की कामना की. पुलिस के अनुसार, डहुटोली गांव के शिव प्रसाद साहू व पुनीता कुमारी के बीच दो वर्ष से प्रेम संबंध था. पुनीता के घरवालों को इसकी जानकारी हुई, तो उन्होंने समाज के समक्ष इस बात को रखा, फिर शिव प्रसाद के पिता पर दोनों की शादी करा देने के लिए दबाव बनाया गया, लेकिन वे नहीं माने. इसके बाद मामला थाना पहुंचा. पिठोरिया थाना में दोनों पक्षों की सहमति के बाद इनकी शादी करा देने का निर्णय लिया गया. इसी निर्णय के आलोक में डहुटोली महाकाल मंदिर में पुरोहित अवध मिश्रा ने शिव प्रसाद साहू व पुनीता कुमारी की शादी करा दी. शादी कराने में ब्रह्मनाथ ठाकुर, कृष्णा नायक, राजेंद्र साहू, अनिल महतो, ललित मुंडा, बनेशर साव, किरण देवी, बसंती देवी, सुधन देवी की भूमिका सराहनीय रही.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










