23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाजार समिति भंग नहीं, टैक्स समाप्त : कृषि मंत्री

एडवांटेज झारखंड समिट में बोले कृषि मंत्री रांची : कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा है कि बाजार समिति को भंग नहीं किया जायेगा. इसे सुदृढ़ बनाया जायेगा. बाजार समिति की ओर से लिये जा रहे एक प्रतिशत टैक्स को समाप्त कर दिया जायेगा. इससे आटा, दाल, चावल समेत 210 सामग्री का बाजार मूल्य एक […]

एडवांटेज झारखंड समिट में बोले कृषि मंत्री
रांची : कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा है कि बाजार समिति को भंग नहीं किया जायेगा. इसे सुदृढ़ बनाया जायेगा. बाजार समिति की ओर से लिये जा रहे एक प्रतिशत टैक्स को समाप्त कर दिया जायेगा. इससे आटा, दाल, चावल समेत 210 सामग्री का बाजार मूल्य एक प्रतिशत कम होने की संभावना है. मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ हुई बैठक में इसका फैसला ले लिया गया है. कृषि मंत्री शुक्रवार को खेलगांव में आयोजित एडवांटेज झारखंड समिट के समापन समारोह में बोल रहे थे.
किराये की दर पर बाद में विचार: उन्होंने कहा : बाजार समिति के प्रांगण को आधुनिक किया जायेगा. परिसर में स्थित दुकानों और यार्ड में नोमिनल किराया लिया जायेगा. किराये की दर पर बाद में विचार किया जायेगा. मंत्री ने कहा : फल, सब्जी बेचनेवाले किसानों से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जायेगा.
उन्हें बेहतर बाजार की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. बाजार समिति के फंड में 305 करोड़ रुपये हैं. इस राशि से बाजारों का आधुनिकीकरण किया जायेगा.
हाट-बाजार के किसानों का टैक्स बंद होगा : कृषि मंत्री ने कहा : हाट-बाजारों में भी किसानों से जो टैक्स लिये जाते थे, वे अब नहीं लिये जायेंगे. उद्यमी यहां आयें और फूड प्रोसेसिंग में निवेश करें, सरकार उन्हें हर प्रकार की सुविधा मुहैया करायेगी. किसानों का समूह बना कर उन्हें मछली पालन के लिए प्रोत्साहित करने की बात उन्होंने कही. साथ ही एनडीबीबी के सहयोग से झारखंड को दूध उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने की बात कही.
जो एमओयू हुए
कंपनी प्रस्तावित उद्योग का प्रकार संभावित रोजगार निवेश की राशि (करोड़ में)
एलएल लॉजेस्टिक (कोलकाता) एग्रो प्रोडक्ट 100 200
कंसल एंड कंसल एग्रो फार्म(हरियाणा) हर्बल आर्गेनिक एग 100 75
एमआर फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज(रांची) मिल्क पाउडर 100 55
क्रिस्टल लॉजेस्टिक(कोलकाता) कोल्ड चेन ट्रांसपोटेशन 225 100
ब्रिज प्वाइंट (हरियाणा) स्कील डेवलपमेंट ट्रेनिंग – 55
त्रिवेणी मेगा फूड पार्क(कोलकाता) फूड पार्क 50 200
क्वालिटी लिमिटेड(मुंबई) मिल्क के उत्पाद 100 100
एनसीडीइएक्स मार्केट लिमिटेड(मुंबई) इ-मार्केटिंग – –
मैकडोनाल्ड पेल्स कंसलटेंसी – –
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel