रांची. उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में झारखंड के एथलीटों ने अब तक 10 पदक हासिल किये हैं. झारखंड के लिए बुधवार का दिन सबसे बढ़िया रहा. इस दिन लॉन बॉल के खिलाड़ियों ने राज्य के लिए कुल पांच पदक जीते. इनमें तीन गोल्ड और दो रजत पदक हैं. लॉन बॉल में झारखंड के लिए पुरुष पेयर्स में दिनेश कुमार व सुनील बहादुर ने पहला गोल्ड जीता. इसके बाद महिला फोर्स में लवली चौबे, रूपा रानी तिर्की, कविता कुमार और रेशमा कुमारी ने गोल्ड दिलाया. अंडर-25 महिला में झारखंड के लिए बसंती कुमारी ने स्वर्ण पदक हासिल किया. इससे पहले झारखंड ने वुशु में एक रजत और दो कांस्य, जबकि तैराकी में दो कांस्य पदक जीते.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

