Advertisement
हार्ट के प्रारंभिक इलाज के बारे में दी गयी जानकारी
रांची : भगवान महावीर मेडिका सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में तीन दिवसीय एडवांस कार्डियेक लाइफ सपोर्ट का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ. अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन द्वारा तैयार किये गये कोर्स में करीब 38 चिकित्सक एवं वरिष्ठ नर्स प्रशिक्षण के लिए शामिल हुईं. प्रशिक्षण डॉ विजय मिश्र द्वारा दिया गया. डॉ विजय ने बताया कि इस दौरान यह जानकारी […]
रांची : भगवान महावीर मेडिका सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में तीन दिवसीय एडवांस कार्डियेक लाइफ सपोर्ट का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ. अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन द्वारा तैयार किये गये कोर्स में करीब 38 चिकित्सक एवं वरिष्ठ नर्स प्रशिक्षण के लिए शामिल हुईं. प्रशिक्षण डॉ विजय मिश्र द्वारा दिया गया.
डॉ विजय ने बताया कि इस दौरान यह जानकारी दी गयी कि किसी व्यक्ति का हार्ट अचानक काम करना बंद हो जाये, तो उसका प्रारंभिक इलाज कैसे किया जा सकता है. अगर इमरजेंसी की नौबत आये, तो कार्डियेक मसाज, सांसें कैसे देनी हैं एवं मरीज को इलेक्ट्रॉनिक शॉक कैसे और कब देना है, यह चिकित्सक एवं नर्स को पता होना चाहिए. उन्होंने बताया कि वह एडवांस कार्डियेक लाइफ सपोर्ट का प्रशिक्षण लंदन में लिये थे. कोर्स समाप्त होने पर सभी प्रशिक्षणार्थियों को अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन का सर्टिफिकेट दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement