वरीय संवाददाता @ रांची रंगों का त्योहार होली शुक्रवार को धूम धाम से मनायी गयी. बच्चों ने पिचकारी से रंगों की बौछार कर दी. बड़ों की टोली दिन चढ़ने के साथ होली खेलने के लिए निकल गयी. सबने एक-दूसरे से गले मिलकर होली की बधाई दी. सामूहिक रूप से फाग गाया. महिलाएं व युवतियां भी घरों का काम काज निपटाकर होली खेलने निकली और रंग अबीर लगा कर होली की बधाई दी. शाम में लोग नये कपड़े में एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाया. पकवानों का भी आनंद लिया. ……………………..युवाओं ने खूब किया डांस युवाओं की टोली जगह-जगह डांस करती दिखी. देर रात तक अबीर गुलाल के बीच नृत्य करते रहे. उधर, वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत होते ही उनका उत्साह और बढ़ गया. सभी ने जीत व पर्व की बधाई दी. …………………………बाजारों में उमड़ी भीड़ मांस व मुर्गा की खरीदारी के लिए सुबह चार बजे से ही भीड़ जुटने लगी थी. भीड़ अधिक होने के कारण लोगों को काफी समय इंतजार करना पड़ा. खस्सी का मांस 400-450 रुपये किलो के हिसाब से बिका. मुर्गा की दुकानों में भी काफी भीड़ रही. मुर्गा 100 से 120 रुपये किलो की दर से बिके. ………………मिठाई और गुलाल की खरीदारीमिठाई और अबीर-गुलाल की दुकानों में लोगों ने खूब खरीदारी की. सुबह के 10 बजते-बजते बाजार सन्नाटा होने लगा. सुरक्षा में पुलिस मुस्तैद दिखी. 2016 में 23 मार्च (बुधवार) को होलिका दहन व 24 मार्च को होली.
BREAKING NEWS
पिचकारी से रंगों की बौछार
वरीय संवाददाता @ रांची रंगों का त्योहार होली शुक्रवार को धूम धाम से मनायी गयी. बच्चों ने पिचकारी से रंगों की बौछार कर दी. बड़ों की टोली दिन चढ़ने के साथ होली खेलने के लिए निकल गयी. सबने एक-दूसरे से गले मिलकर होली की बधाई दी. सामूहिक रूप से फाग गाया. महिलाएं व युवतियां भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement