बिहार में राशन में मिलेगा चीनी, चायपत्ती, किरासन तेल
पटना.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गरीब परिवारों को राशन दुकानों के जरिये चीनी, चाय पत्ती और किरासन तेल बिक्री की बुधवार को घोषणा की. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान लिये गये इन निर्णयों के बारे में सहकारिता मंत्री जयकुमार सिंह ने बताया कि पिछले दो दशक से जनवितरण […]
पटना.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गरीब परिवारों को राशन दुकानों के जरिये चीनी, चाय पत्ती और किरासन तेल बिक्री की बुधवार को घोषणा की. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान लिये गये इन निर्णयों के बारे में सहकारिता मंत्री जयकुमार सिंह ने बताया कि पिछले दो दशक से जनवितरण प्रणाली दुकानों से चीनी की बिक्री बंद हो गयी थी. बैठक के दौरान लिये गये निर्णय के अनुसार हर महीने प्रत्येक परिवार को दो किलोग्राम चीनी, 2.5 लीटर किरासन तेल वितरित किये जाने का निर्णय लिया गया है. जयकुमार ने बताया कि बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि जनवितरण प्रणाली के तहत वितरित किये जानेवाले अनाज की ढुलाई करनेवाले वाहनों पर निगरानी के लिए उनमें जीपीएस सिस्टम का इस्तेमाल कारगर तरीके से किया जाये. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने बताया कि बैठक के दौरान राशन पानेवालों को चायपत्ती भी वितरित किये जाने का सैद्धांतिक तौर पर निर्णय ले लिया गया. बिहार में जनवितरण प्रणाली दुकानों की संख्या 45 हजार है और इससे करीब 8.71 करोड़ आबादी लाभांवित होते हैं.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










