रांची. वित्तीय वर्ष की समाप्ति के अंतिम दिनों में ग्रामीण कार्य विभाग ने सड़क व पुल के लिए करीब 325 करोड़ रुपये प्रमंडलों को दे दिया है. यह राशि रिलीज कर दी गयी है, ताकि भुगतान हो सके. सारे प्रमंडलों से राशि की मांग अधिक थी, पर पैसे की कमी के कारण 325 करोड़ रुपये दिये जा सके हैं. यह राशि विभाग को अनुपूरक बजट से मिली थी. वहीं, कुछ राशि प्रमंडलों ने खर्च नहीं कर पाने की स्थिति में सरेंडर किया है.
खूंटी व लातेहार प्रमंडल ने भी राशि सरेंडर किया
जानकारी के मुताबिक, विभाग ने मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में 107 करोड़, मुख्यमंत्री सड़क सुदृढ़ीकरण योजना में 138 करोड़ व मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना में 64 करोड़ रुपये का आवंटन किया है. विभाग को दोनों सड़क योजना को मिला कर अनुपूरक बजट से करीब 275 करोड़ रुपये मिले थे. वहीं, पुल योजना में सिर्फ 50 करोड़ मिले थे. पर, कुछ प्रमंडलों ने राशि सरेंडर किया है. अभी खूंटी व लातेहार प्रमंडल ने भी राशि सरेंडर कर दिया है. ऐसे में सरेंडर राशि को मिला कर सारी राशि प्रमंडलों को दे दी गयी है. वहीं, प्रमंडलों से शत प्रतिशत राशि खर्च कर लेने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

