खलारी. एनके एरिया की चूरी परियोजना में समारोह आयोजित कर 68वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. कार्यक्रम में सीसीएल ढोरी खास परियोजना के टीम कन्वेनर आरएन सिंह, टीम मैनेजर मृत्युंजय कुमार, अभिषेक कुमार, आइएसओ अधिकारी मनीष मोहन, डीडीएमएस मलय जैना, एनके एरिया महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता शामिल थे. कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का परियोजना पदाधिकारी अनुज कुमार और खान प्रबंधक शैलेश कुमार ने स्वागत किया. मुख्य अतिथि डीडीएमएस मलय जैना ने दीप जला कर और सुरक्षा ध्वज फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की. वहीं अधिकारियों और कर्मचारियों ने सुरक्षा की शपथ ली. इसके बाद सुरक्षा नियमों के पालन, आधुनिक सुरक्षा उपकरणों के उपयोग और दुर्घटनाओं की रोकथाम पर विस्तार से चर्चा की गयी. मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि खनन कार्य जोखिम पूर्ण होने के कारण सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए. कार्यस्थल पर हेलमेट, सेफ्टी बेल्ट, जूता और अन्य सुरक्षा उपकरणों का अनिवार्य रूप से उपयोग करने की अपील की. वही महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता ने कहा कि कामगारों को सुरक्षा का प्रति जागरूक करने के लिए प्रतिवर्ष वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाता है. ताकि कार्यस्थल पर सुरक्षा मानकों की जानकारी याद दिलायी जा सके. कार्यक्रम के दौरान माइंस रेस्क्यू टीम के द्वारा खान दुर्घटना पर आधारित बचाव दल के रेस्क्यू ऑपरेशन को नाटक के द्वारा दिखाया गया. इसके साथ ही परियोजना के 30 कामगारों को सुरक्षित तरीके से काम करने के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इसके बाद परियोजना में काम करनेवाली आउटसोर्स कंपनी जेएमएस के द्वारा लगाये गये सुरक्षा उपकरणों के स्टॉल का अधिकारियों निरीक्षण किया. वही सीसीएल अधिकारियों की टीम के द्वारा चूरी भूमिगत खदान के अंदर जाकर निरीक्षण किया गया. पूरे कार्यक्रम का संचालन शशिभूषण तिवारी ने किया. इस मौके पर एरिया सेफ्टी ऑफिसर खीवराज, सेफ्टी बोर्ड सदस्य राघवेंद्र प्रसाद, क्षेत्रीय सुरक्षा सलाहकार समिति सदस्य गोल्डन प्रसाद यादव, उमाकांत सिंह, ध्वजा राम धोबी, शैलेश कुमार, धीरज कुमार रविंद्र बैठा सहित परियोजना के सभी अधिकारी और कामगार मौजूद थे.
चूरी परियोजना में वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह मनाया गया
अधिकारियों और कर्मचारियों ने ली सुरक्षा की शपथ
सीसीएल अधिकारियों की टीम ने चूरी भूमिगत खदान का निरीक्षण किया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

