10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची में सरकारी पिस्टल चोरी करने समेत आधा दर्जन से अधिक मामलों में फरार 3 आरोपी गिरफ्तार, गहने भी बरामद

रांची के चुटिया थाना के दारोगा के घर से सरकारी पिस्टल चोरी करने समेत आधा दर्जन से अधिक मामलों में फरार तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक बिहार के इमामगंज का रहने वाला है. पुलिस इन आरोपियों के पास से गहने समेत जमीन के कागजात बरामद किये हैं.

नामकुम (रांची), राजेश वर्मा : राजधानी रांची के आधा दर्जन थानों में विभिन्न आपराधिक मामलों के फरार वांछित तीन अपराधियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है. तीनों पर नामकुम, सदर, रातु, खेलगांव और बरियातू सहित अन्य थाना में चोरी, डकैती, लूटपाट, आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है.

इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

पकड़े गये आरोपियों में नामकुम के मौलाना आजाद निवासी मोहम्मद कुर्बान उर्फ शेख कुर्बान पिता स्वर्गीय शेखा साइन कादरी, सदर थाना के इलाहीबख्श कॉलोनी निवासी शेख अफरोज उर्फ अहमद राजा उर्फ पुटीलाल पिता शेख मसगुल उर्फ शेख मकसुद और बिहार के गया स्थित इमामगंज निवासी पप्पू कुमार (ज्वेलर्स) पिता झूलन प्रसाद वर्तमान में रांची के मधुकम में रहनेवाला है.

आरोपियों ने स्वीकारी संलिप्तता

इस संबंध में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि 25 दिसंबर, 2022 को हथियार के बल पर लूटपाट, 27 मार्च एवं 13 अप्रैल, 2023 को बंद घर में चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गई थी. वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ग्रामीण एसपी द्वारा एएसपी मुख्यालय प्रथम मुमल राजपुरोहित, सदर डीएसपी के नेतृत्व में सदर एवं नामकुम थाना प्रभारी के एवं अन्य पुलिसकर्मी की टीम गठित की गई. गठित टीम ने पुटीलाल मोहम्मद कुर्बान को चोरी के गहनों के साथ गिरफ्तार किया गया. दोनों ने विभिन्न थाना क्षेत्र में हुए अपराधों में संलिप्तता स्वीकारते हुए बताया कि चोरी के गहने अरगोड़ा स्थित ज्वेलर्स पप्पू कुमार को बेचता है. इसकी निशानदेही पर पुलिस ने पप्पू को गहनों के साथ गिरफ्तार किया. बताया गया कि चोरी और लूटपाट मामले में कई अपराधी पूर्व में जेल जा चुके हैं. वहीं, कई अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Also Read: झारखंड : सुवर्णरेखा की तरह खरकई नदी पर भू-माफियाओं का कब्जा, संकट में नदियां, जिम्मेदार मौन

चुटिया थाना के दारोगा का सरकारी पिस्टल चोरी किया था

गिरफ्तार पुटीलाल ने 16 दिसंबर, 2022 को चुटिया थाना के दारोगा नवीन के मकचुंद टोली स्थित घर से सरकारी पिस्टल चोरी कर अपने पिता एवं बहनोई को देकर फरार हो गया था. पुलिस ने पिता एवं बहनोई को पूर्व में जेल भेजा है.

हाथापाई में पुअनि रवि केशरी का टूटा हाथ

गठित टीम जब पकड़ने पहुंची, तो गिरफ्तार लोगों ने पुलिस के साथ हाथापाई भी की. आरोपियों की धर-पकड़ में नामकुम थाना के पुलिस अवर निरीक्षक रवि केशरी के दोनों हाथों में चोट आयी है. बताया गया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस एक सप्ताह से प्रयासरत थी. कई थानों के अधिकारियों ने बाइक से घूमकर उनकी गतिविधियों को जाना और गिरफ्तार किया.

इन सामानों की हुई बरामदगी

पुलिस ने इन आरोपियों के पास से एक मोबाइल , टेबलेट, गला का चैन, चार जोड़ा पायल, बिछिया, सिक्का, गणेश की मूर्ति (सभी चांदी के), सोना के झुमके, दो अंगूठी, एक ग्राम सोना का टुकड़ा, चोरी का दो पहचान पत्र एवं जमीन के पेपर को बरामद किया गया है.

Also Read: Crime News: गिरिडीह में बंदूक की नोक पर बुजुर्ग दंपती से लूटपाट, जांच में जुटी पुलिस

टीम में शामिल ये अधिकारी

नामकुम थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी,सदर थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, पुअनि रवि केशरी,धीरज कुमार सिंह, मनोज कुमार, सुनील कुमार मंडल,लालजी,गौतम वर्मा, सशस्त्र बल शामिल थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel