डेगाडेगी नदी तट पर लगा मेला, उमड़े लोग.....ओके
फोटो 01 मेला का उदघाटन करते मुख्य अतिथिफोटो 02 मेले मे दिखे विदेशी सैलानीफोटो 03 मेला स्थल में उमड़ी भीड़मैक्लुस्कीगंज. मकर संक्रांति के अवसर पर बुधवार को मैक्लुस्कीगंज के डेगाडेगी नदी तट पर मेला का आयोजन किया गया. मेला का उदघाटन स्टूडेंट वेलफेयर रांची विश्वविद्यालय के डीन सतीश चंद्र गुप्ता ने किया. मौके पर मुरपा, […]
फोटो 01 मेला का उदघाटन करते मुख्य अतिथिफोटो 02 मेले मे दिखे विदेशी सैलानीफोटो 03 मेला स्थल में उमड़ी भीड़मैक्लुस्कीगंज. मकर संक्रांति के अवसर पर बुधवार को मैक्लुस्कीगंज के डेगाडेगी नदी तट पर मेला का आयोजन किया गया. मेला का उदघाटन स्टूडेंट वेलफेयर रांची विश्वविद्यालय के डीन सतीश चंद्र गुप्ता ने किया. मौके पर मुरपा, कारीटांड़, जोभिया, डुमारो, लपरा, हेसालौंग व जागृति विहार की खोड़हा टीमों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया. विदेशी सैलानियों ने भी मेले का आनंद उठाया. मिठाई, कृषि उपकरण, शृंगार प्रसाधन, खिलौने व गन्ने की खूब बिक्री हुई. मेला में शेखर बोस, जिप सदस्य शुक्रमनी कुमारी, लपरा मुखिया पुतुल देवी,मायापुर मुखिया पुष्पा खलखो, डुमारो मुखिया सुनीता कुजूर, राजकुमार गुप्ता, अमृत भोगता, मोहन गंझू, अरुण गंझू, पारस सिंह, सुशील तिवारी, शशि प्रसाद, रामभजन सिंह, दरबारी सिंह, महादेव राना, भुनेश्वर प्रजापति, प्रभु मुंडा, कुलदेव सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










