16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज मोदी की रैली में सम्मानित होंगे रघुवर दास सहित अन्‍य

प्रवासी भारतीय दिवस पर गांधीनगर में बोले मुख्यमंत्री रघुवर दास रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुजरात के गांधीनगर में प्रवासी भारतीय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में निवेशकों को झारखंड आने का न्योता दिया. कहा कि निवेशकों को समय पर एनओसी देने व सहयोग के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा : झारखंड मेक […]

प्रवासी भारतीय दिवस पर गांधीनगर में बोले मुख्यमंत्री रघुवर दास
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुजरात के गांधीनगर में प्रवासी भारतीय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में निवेशकों को झारखंड आने का न्योता दिया. कहा कि निवेशकों को समय पर एनओसी देने व सहयोग के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है.
उन्होंने कहा : झारखंड मेक इन इंडिया अभियान को सफल बनाने के लिए कृत संकल्प है. राज्य में गुणवत्तापूर्ण मानव शक्ति और अच्छी कनेक्टिविटी की वजह से निवेश के लिए स्वाभाविक व महत्वपूर्ण विकल्प उपलब्ध है. 300 दिन सूरज की रोशनी की उपलब्धता की वजह से सोलर एनर्जी का भी बेहतर स्नेत उपलब्ध है. राज्य में ऑटोमोबाइल के लिए एसइजेड जल्द ही शुरू किया जा रहा है.
रांची में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क स्थापित किया गया है. बोकारो में भी इसकी शुरुआत होगी. राज्य सरकार निवेश के प्रस्तावों को आवश्यक सहयोग व सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्प है. मुख्यमंत्री ने कहा : राज्य सरकार थर्मल पावर प्लांट स्थापित करने के लिए एमओयू कर रही है.
कोयला आधारित पावर प्लांट के अतिरिक्त राज्य में हाइडल व मिनी हाइडल प्रोजेक्ट की भी अपार संभावनाएं हैं. बोकारो में ओएनजीसी की ओर से कोलबेड मिथेन के वाणिज्यिक उत्पादन के लिए प्रयास प्रारंभ किया गया है.
उन्होंने कहा : भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अमृतसर-दिल्ली-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरीडोर का एक बड़ा हिस्सा झारखंड से गुजरेगा. सरकार ने इसके आसपास इंटीग्रेटेड मैन्यूफैरिंग कलस्टर और इंडस्ट्रियल कॉरीडोर की स्थापना के लिए नोड प्वाइंट चिह्न्ति किया है. उन्होंने निवेशकों को इस क्षेत्र में निवेश का प्रस्ताव दिया. कहा : केंद्र सरकार कीओर से लागू इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैरिंग कलस्टर की स्थापना करने के प्रस्ताव पर नीतिगत स्वीकृति प्राप्त कर ली गयी है.
सड़कों के लिए नयी योजनाएं
उन्होंने झारखंड में आधारभूत संरचना का जिक्र करते हुए कहा : राज्य में सड़कों की फोरलेनिंग व चौड़ीकरण, पुलों का का सुदृढ़ीकरण और नयी सड़कों के निर्माण के लिए नयी योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं. सरकार दुर्गम सुदूर क्षेत्रों को सड़कों व पुलों के माध्यम से जोड़ने की दिशा में कार्य कर रही है, ताकि ग्रामीण इलाके का विकास संभव हो. झारखंड संपर्क के दृष्टिकोण से हवाई, रेल व सड़क मार्ग द्वारा देश के सभी बड़े शहरों से जुड़ा हुआ है. जमशेदपुर में इनलैंड कंटेनर डिपो है.
इस कारण अन्य राज्यों और दूसरे देशों को सामान भेजने की सुविधा भी मिल सकती है. राज्य में उच्च कोटि के शैक्षणिक संस्थान उपलब्ध हैं.
मेक इन इंडिया के लिए कृत संकल्प
उन्होंने मेक इन इंडिया का जिक्र करते हुए कहा : इस अभियान के लिए झारखंड कृत संकल्प है. इस महत्वाकांक्षी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए विनिर्माण प्रक्षेत्र को प्राथमिकता दी जा रही है. राज्य 45 प्रतिशत से अधिक भारी वाहनों का उत्पादन करता है.
ऑटोमोबाइल उद्योग को विकसित करने के उद्देश्य से और सूक्ष्म व लघु उद्योगों की अधिकाधिक सहभागिता के लिए ऑटो कलस्टर की स्थापना आदित्यपुर में की गयी है. वहां ऑटोमोबाइल व ऑटो कंपोनेंट के एसइजेड का कार्यान्वयन जल्द ही प्रारंभ किया जायेगा.
आइटी प्रक्षेत्र प्राथमिकता
मुख्यमंत्री ने कहा : आइटी प्रक्षेत्र सरकार की प्राथमिकता में है. रांची में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क खोला गया है. बोकारो व देवघर में भी इसकी स्थापना की जा रही है. आइटी पार्क की भी स्थापना की जायेगी. मुख्यमंत्री ने निवेशकों के लिए किये गये सुधार के उपाय व अब तक हुई औद्योगिक प्रगति पर भी विस्तार से जानकारी दी.
निवेशकों से कहा : राज्य उच्च कोटि की सब्जी का उत्पादन करता है. यहां खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की भी संभावना है. नयी औद्योगिक नीति में इसे तरजीह दी गयी है. उन्होंने धार्मिक व आदिवासी संस्कृति का जिक्र करते हुए कहा : यहां पर्यटन में निवेश की अपार संभावना है. राज्य में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत खेल अकादमियों के संचालन पर कार्रवाई हो रही है.
कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, जापान के निवेशकों को दिया भरोसा
– निवेशकों को विभागों का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा
– विभिन्न विभागों में समन्वय के लिए नोडल अधिकारी होगा, जो निवेशकों की समस्याओं का समाधान करेगा
– मुख्यमंत्री खुद अपनी देख-रेख में कार्य को अंजाम पहुंचायेंगे
– तीन माह में विधि व्यवस्था में बदलाव हो जायेगा. राज्य में उग्रवादी की कोई समस्या नहीं
– पांच सालों में निवेशकों की उम्मीदों को पूरा करेंगे
– कोई भी निवेशक सीधे उनसे बात कर सकते हैं
आज दिल्ली में सम्मानित होंगे
मुख्यमंत्री रघुवर दास शुक्रवार की शाम गुजरात से दिल्ली चले गये. 10 जनवरी को रामलीला मैदान से दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत होगी. इसी कार्यक्रम में रघुवर दास समेत हरियाणा महाराष्ट्र व गोवा के सीएम को सम्मानित भी किया जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम में रहेंगे.
सहयोग करेगा गुजरात
– झारखंड में जल संरक्षण व पेयजल की व्यवस्था में गुजरात के अधिकारी तकनीकी सहयोग करेंगे
– झारखंड के अधिकारी गुजरात में नर्मदा नदी जलापूर्ति का अध्ययन करेंगे
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel