एनडीए विधायक दल की बैठक में निर्णय
रांची : एनडीए विधायक दल की बैठक सोमवार को प्रदेश कार्यालय में हुई. इसमें स्पीकर पद के लिए दिनेश उरांव को प्रत्याशी बनाने पर सहमति बनी. श्री उरांव छह जनवरी को स्पीकर पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे. बैठक में स्पीकर पद के लिए दिनेश उरांव का नाम रखा गया, जिस पर विधायकों ने मुहर लगायी.
बैठक में विधानसभा सत्र को लेकर सभी पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया. इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, मुख्यमंत्री रघुवर दास के अलावा आजसू के सभी विधायक उपस्थित थे.
भाजपा विधायक सरयू राय, साधु चरण महतो, हरे कृष्ण सिंह व्यस्तता की वजह से बैठक में हिस्सा नहीं ले पाये.
