13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

17 जनवरी को रांची आ सकते हैं सलमान खान

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में लेंगे भाग दो मैचों की मेजबानी मिली है रांची को मुंबई हीरोज व केरला स्ट्राइकर्स की होगी भिड़ंत भोजपुरी दबंग व तेलुगु वॉरियर के बीच होगा मुकाबला रांची : बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान के प्रशंसकों के लिए बड़ी खबर. सबकुछ ठीक रहा, तो 17 जनवरी को सलमान खान […]

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में लेंगे भाग
दो मैचों की मेजबानी मिली है रांची को
मुंबई हीरोज व केरला स्ट्राइकर्स की होगी भिड़ंत
भोजपुरी दबंग व तेलुगु वॉरियर के बीच होगा मुकाबला
रांची : बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान के प्रशंसकों के लिए बड़ी खबर. सबकुछ ठीक रहा, तो 17 जनवरी को सलमान खान रांची आयेंगे. वह रांची के जेएससीए स्टेडियम में होनेवाले सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) में अपने भाई सोहैल खान की टीम मुंबई हीरोज का हौसला बढ़ाने रांची आयेंगे. इस दिन रांची में बॉलीवुड सितारों समेत भोजपुरी सिने स्टार और दक्षिण के सितारों का जमावड़ा लगेगा.
शनिवार दिन के पहले मैच में दोपहर 2.30 बजे से मुंबई हीरोज का मुकाबला केरला स्ट्राइकर्स से होगा. वहीं शाम सात बजे से भोजपुरी स्टार सह सांसद मनोज तिवारी की टीम भोजपुरी दबंग साउथ की तेलुगु वॉरियर से भिड़ेगी. यह जानकारी मुंबई हीरोज के को-ऑनर विकास कपूर और भोजपुरी दबंग के प्रवक्ता रंजन सिन्हा ने दी.
मुंबई हीरोज में कई बड़े सितारे
मुंबई हीरोज की टीम में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे हैं. टीम के कप्तान सुनील शेट्टी हैं. इनके अलावा टीम में आफताब शिवदासानी, समीर कोचर, सोनू सूद, बॉबी देओल, जायेद खान, रणदीप हूडा, आदित्य रॉय कपूर समेत अन्य शामिल हैं. टीम के ऑनर सलमान खान के छोटे भाई सोहैल खान हैं. हुमा कुरैशी और चित्रंगदा सिंह टीम की ब्रांड अंबेस्डर हैं. दूसरी ओर केरला स्ट्राइकर्स टीम में मोहन लाल, राजीव पिल्लई, रियाज खान, मनीकुट्टम जैसे साउथ के सितारे हैं.
भोजपुरी दबंग का होम ग्राउंड है जेएससीए स्टेडियम
भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी की कप्तानीवाली टीम भोजपुरी दबंग की भिड़ंत तेलुगु वॉरियर से होगी. जेएससीए स्टेडियम भोजपुरी दबंग का होम ग्राउंड है. इस टीम में मनोज तिवारी के अलावा दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, रवि किशन, विक्रांत सिंह, आदित्य ओझा, सुशील सिंह, पवन सिंह, विकास सिंह जैसे भोजपुरी स्टार शामिल हैं. वहीं तेलुगु वॉरियर में साउथ के सुपर स्टार वेंकटेश, श्रीकांत, तरुण, सचिन, अखिल अक्किनेनी, प्रिंस, रघु, सुधीर बाबू जैसे स्टार शामिल हैं.
मुंबई हीरोज
सुनील शेट्टी (कप्तान), आफताब शिवदासानी, समीर कोचर, सोनू सूद, बॉबी देओल, आदित्य रॉय कपूर, अमित पुरोहित, वत्सल सेठ, राजा बिरवानी, जायेद खान, रणदीप हूडा, अरमान कोहली, कबीर सदानंद, वरुण वडोला, यश टोंक, शब्बीर अहलूवालिया.
भोजपुरी दबंग
मनोज तिवारी (कप्तान), दिनेश लाल यादव, रवि किशन, विक्रांत सिंह, आदित्य ओझा, सुशील सिंह, पवन सिंह, विकास सिंह, यश कुमार, आलोक कुमार, अकबर नकवी, वैभव राय, उदय तिवारी, अजय शर्मा, प्रकाश जैस, अयाज खान, जयप्रकाश यादव.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel