शहर का न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस
रांची : कांके का न्यूनतम तापमान फि र 1.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. वहीं शहर का न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग का पूर्वानुमान है कि आनेवाले एक सप्ताह तक मौसम इसी तरह रहेगा. कश्मीर की घाटी और हिमाचल के कई इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी हुई है. इसका असर मैदानी इलाकों में भी है.
उत्तर प्रदेश और बिहार में कु हासा का प्रभाव दिख रहा है. दोनों राज्यों के कई जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. उधर से आनेवाली हवाओं का असर झारखंड पर है. इस कारण राज्य के कई जिलों का न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे चला गया है. राजधानी का अधिकतम तापमान भी शुक्रवार को सामान्य से तीन डिग्री सेसि नीचे रिकार्ड किया गया.
रामटहल ने उपायुक्त को लिखा पत्र
रांची. सांसद रामटहल चौधरी ने उपायुक्त को पत्र लिख कर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि ठंड बढ़ गयी है. शीतलहरी चल रही है. जिससे शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब व जरूरतमंद लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बुजुर्गो के बीच कंबल वितरण की भी मांग की.
