उपेंद्र प्रसाद (बाबू भाई)झारखंड राज्य का गठन सिंह लग्न एवं मिथुन राशि में हुआ था और उस दौरान भी राहु-बुध के राशि में तथा केतु गुरु के राशि में थे. मिथुन के राहु एवं धनु के केतु ने झारखंड में बीजेपी को सत्ता का सुख दिलाया था. शुक्र धनु के थे और आज भी शुक्र धनु के हैं. राजनीति के कारक ग्रह शनि वृश्चिक राशि में मंगल की राशि में 6 नवंबर 2014 दिन गुरुवार को गये हैं, जो स्थिर राशि में हैं और राज्य में स्थिरता प्रदान करेंगे. भाजपा को 41 से 44 सीट की प्राप्ति होगी. भाजपा बहुमत की सरकार बनायेगी. भाजपा के सहयोगी आजसू को भी चार से पांच सीट की प्राप्ति होगी. कांग्रेस को दो से तीन सीट मिलेगी. जेवीएम को भी उसे चार सीट पर विजय प्राप्त होगा. राजद भी उसे चार सीट पर ही अपना परचम लहरा पायेगा. जेएमएम पूर्व की अपेक्षा मजबूत होकर उभरेगा तथा 21 से 23 सीट पर विजय प्राप्त करेगा. निर्दलीय चार से पांच पर विजयी रहेंगे. प्रश्न कुंडली एवं अंक ज्योतिष पर की गयी भविष्यवाणी पार्टी के मुखिया एवं प्रत्याशी के भाग्य से प्रभावित होगी. इसलिए ही सीटों की संख्या में लचरता दिखायी दे रही है. कुछ सीटों पर चौंकानेवाले नतीजे रहेंगे. इनमें हटिया, चतरा, बड़कागांव, सिल्ली, तमाड़, मझगांव, घाटशिला, इचागढ़ आदि शामिल है. शनि के वृश्चिक राशि में विचरण करने के कारण बड़े राजनीतिज्ञों पर चुनाव के बाद कानूनी गाज गिरने की संभावना रहेगी तथा कारावास तक की संभावना बनेगी. राज्य के सीएम की कुरसी पर आर-एस-के-जे-ए-एच अक्षर के व्यक्ति के आसीन होने की संभावना ज्यादा रहेगी. पूर्व की अपेक्षा आनेवाले समय में झारखंड की स्थिति में सुधार होगा एवं विकास के नये-नये आसार बनेंगे. औद्योगिक विकास होगा. अनेक सीटों के पूर्व प्रत्याशी ही विजयी होंगे.
BREAKING NEWS
भाजपा की बनेगी सरकार, झामुमो भी मजबूत (ज्योतिष 1)
उपेंद्र प्रसाद (बाबू भाई)झारखंड राज्य का गठन सिंह लग्न एवं मिथुन राशि में हुआ था और उस दौरान भी राहु-बुध के राशि में तथा केतु गुरु के राशि में थे. मिथुन के राहु एवं धनु के केतु ने झारखंड में बीजेपी को सत्ता का सुख दिलाया था. शुक्र धनु के थे और आज भी शुक्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement