झामुमो ने सुधीर प्रसाद की शिकायत चुनाव आयोग से की
वरीय संवाददातारांची : झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिख कर अपर मुख्य सचिव सुधीर प्रसाद पर भाजपा कार्यालय जाकर भाजपा के नेताओं से मिलने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इसे कई टीवी चैनलों में दिखाया गया है और अखबारों में छापा गया है. इससे अधिकारी सरकारी साधनों […]
वरीय संवाददातारांची : झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिख कर अपर मुख्य सचिव सुधीर प्रसाद पर भाजपा कार्यालय जाकर भाजपा के नेताओं से मिलने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इसे कई टीवी चैनलों में दिखाया गया है और अखबारों में छापा गया है. इससे अधिकारी सरकारी साधनों का दुरुपयोग करते हुए अपनी राजनीतिक प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया है. श्री भट्टाचार्य ने आशंका जताते हुए लिखा है कि विधानसभा चुनाव में सरकारी पदाधिकारी खुल कर भाजपा के पक्ष में कार्य करने का मंशा संजोये बैठे हैं जो एक जघन्य प्रवृति का संकेत है. झामुमो ने चुनाव आयोग से इस मामले को संज्ञान लेते हुए श्री प्रसाद को सेवा को बरखास्त करने एवं इसकी निष्पक्ष जांच का आदेश देने की मांग की है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










