18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओके- स्कूली बच्चों ने किया सड़क जाम

अतिरिक्त स्कूल बस की मांग को लेकर बच्चों ने उठाया कदमएक बस में ठूंसे जाते हैं 300 बच्चेफोटो :-खलारी. अतिरिक्त स्कूल बस की मांग को लेकर स्कूली बच्चों ने मंगलवार की सुबह मोहन नगर सीएचपी के निकट मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. बस एनके एरिया के डकरा परियोजना की थी. जिसमें उर्सुलाइन कांन्वेंट स्कूल […]

अतिरिक्त स्कूल बस की मांग को लेकर बच्चों ने उठाया कदमएक बस में ठूंसे जाते हैं 300 बच्चेफोटो :-खलारी. अतिरिक्त स्कूल बस की मांग को लेकर स्कूली बच्चों ने मंगलवार की सुबह मोहन नगर सीएचपी के निकट मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. बस एनके एरिया के डकरा परियोजना की थी. जिसमें उर्सुलाइन कांन्वेंट स्कूल के बच्चे सवार थे. स्कूल बस में लगभग 300 बच्चे सवार थे. यह स्थिति लंबे समय से कायम है. स्कूल बस की मांग को लेकर पहले भी बच्चों ने आंदोलन किया था. तब उन्हें आश्वस्त किया गया था कि जल्द ही समस्या का निदान कर लिया जायेगा. लेेकिन महीनों बाद भी स्थिति नहीं बदली. तब अंच में मंगलवार को फिर से बच्चे सड़क पर उतर कर रोड जाम कर दिया. इस दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गयी. स्थानीय पुलिस की पहल के बाद एनके एरिया के अधिकारी जाम स्थल पर आये. अधिकारियों ने कहा कि बुधवार को वेलफेयर कमेटी की बैठक कर इस समस्या का हल निकाला जायेगा. सीसीएल प्रबंधन का कहना है कि स्कूल बस सीसीएल कामगारों के बच्चों के लिए दी गयी है. मानवता के नाते गैर सीसीएल कर्मियों के बच्चों को स्कूल बस में आने-जाने से रोका नहीं जाता. बस की संख्या सीसीएल कर्मियों के बच्चों की संख्या को ध्यान में रख कर रखा गया है. प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि सभी बच्चों के अभिभावक अलग-अलग आवेदन दें, जिस पर विचार कर प्रत्येक बच्चे को पास दिया जायेगा. जिनके पास ‘पास’ होगा वही स्कूल बस से जायेंगे। इस आधार पर बच्चों की संख्या अधिक हुई, तो मुख्यालय से अतिरिक्त बस खरीदने की अनुमति ली जायेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel