रांची.
चुनाव आयोग ने वर्ष 2003 में हुए विशेष पुनरीक्षण के बाद तैयार की गयी मतदाता सूची को आम लोगों के लिए जारी कर दिया है. अब कोई भी नागरिक अपने नाम की पुष्टि ऑनलाइन वेबसाइट या ऑफलाइन माध्यम से कर सकता है. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की आधिकारिक वेबसाइट ceo.jharkhand.gov.in पर सूची उपलब्ध है. वेबसाइट पर दिये गये लिंक अथवा क्यूआर कोड स्कैन कर आसानी से अपना नाम खोज सकते हैं.ऑफलाइन भी देख सकते हैं
ऑनलाइन सूची देखने में असुविधा होने पर मतदाता सूची की प्रिंट प्रतियां राज्य के सभी बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ), सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (एइआरओ) और निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (इआरओ) के कार्यालयों में उपलब्ध हैं.अन्य राज्यों की मतदाता सूची में नाम जोड़वा चुके मतदाता भी देख सकेंगे नाम
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने बताया कि रोजगार या अन्य कारणों से राज्य से बाहर रहनेवाले मतदाताओं ने अगर अपना नाम वहां की मतदाता सूची में जोड़वाया हो, तो वे भी संबंधित राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाइट पर जाकर अपना नाम देख सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था से न सिर्फ आम मतदाताओं को सुविधा होगी, बल्कि राजनीतिक दल और सामाजिक कार्यकर्ता भी आसानी से विधानसभा क्षेत्र या किसी भी मतदान केंद्र की मतदाता सूची डाउनलोड और प्रिंट कर सकेंगे.
वेबसाइट पर ऐसे करें नाम की खोज
– जिला का चयन करें– विधानसभा का नाम चुनें- मतदान केंद्र का चयन करें (यदि जानकारी हो)
– निर्वाचक व संबंधी का नाम दर्ज करें- कैपचा भरकर सर्च बटन दबायें– संबंधित विधानसभा व मतदान केंद्र की सूची प्रदर्शित होगी- हाउस नंबर पर क्लिक करने से घर के सभी निर्वाचकों की सूची एक साथ देखी जा सकेगी और प्रिंट भी लिया जा सकेगा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

