टेलीग्राम आइडी से जोड़ा, फिर की गयी ठगी रांची . साइबर अपराधियों ने लोअर वर्द्धमान कंपाउंड निवासी एक युवती (31) से ऑनलाइन टास्क पूरा करने पर पैसा देने के नाम पर 2.27 लाख रुपये ठग लिये. घटना को लेकर युवती ने रितिका शर्मा के खिलाफ साइबर थाना में केस दर्ज कराया है. क्योंकि जिस टेलीग्राम आइडी से युवती से जोड़ा गया था, वह रितिका शर्मा के नाम पर था. युवती के अनुसार, पहले मुझे एक टेलीग्राम आइडी से जोड़ा गया था. इसके बाद गूगल में रिव्यू करने का टास्क दिया गया था. इसके लिये युवती से उसके और उसके एकाउंट के बारे पूरी जानकारी मांगी गयी. प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रत्येक 10-15 मिनट में युवती के एकाउंट में पैसा भी भेजे जाने लगे. जिसके कारण युवती का विश्वास धीरे- धीरे बढ़ता गया. लेकिन बाद में युवती से और अधिक पैसा कमाने के लिए टास्क पूरा करने के नाम पर पैसे की मांग की जाने लगी. युवती नहीं समझ सकी कि इस पूरे घटना के पीछे साइबर अपराधियों का हाथ है. इस वजह से युवती अधिक पैसा कमाने के लिए भुगतान करती चली गयी. उक्त रकम का भुगतान करने के बाद जब युवती को काेई पैसे नहीं मिले, तब युवती को इस बात का एहसास हुआ कि उसके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

