रांची: इ नमोनाथ की पांच पुस्तकों, रत्न मीमांसा, पवित्र माटि, तीसरा बुद्ध, तेसर बुद्ध, विश्व पटल पर ज्योतिष का विमोचन किया गया. सभी पुस्तकों का एक साथ विमोचन किया गया.
न्यायमूर्ति विक्रमादित्य प्रसाद ने रत्न मीमांसा, डॉ रामदेव झा ने पवित्र माटि, डॉ रविभूषण ने तीसरा बुद्ध, मोहन भारद्वाज ने तेसर बुद्ध, चंद्रशेखर झा ने विश्व पटल पर ज्योतिष विषय का विमोचन किया. इ नमोनाथ ने इन पुस्तकों के बारे में प्रकाश डाला. सभी अतिथियों ने पुस्तकों की सराहना की और कहा कि इनसे लोगों को कई अहम जानकारियां मिलेंगी.
कार्यक्रम का उदघाटन न्यायमूर्ति हरीशचंद्र मिश्र ने किया. इस अवसर पर कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ देव नारायण झा, अध्यक्ष डॉ वीणा ठाकुर, डॉ दिलीप कुमार झा, नारायण कुंवर, कमलाकांत झा, बी झा, पंकज चतरुवेदी, विजयेंद्र नाथ झा,जयंत कुमार झा, डॉ विद्यानाथ झा विदित सहित अन्य ने अपने विचार व्यक्त किया.
रत्न मीमांसा का संतोष कुमार मिश्र, पवित्र माटि डॉ भीमनाथ झा, कलावंती सिंह तीसरा बुद्ध,डॉ शंकर देव झा तेसर बुद्ध व पंडित रामचंद्र झा ने विश्व पटल पर ज्योतिष नामक पुस्तक की समीक्षा की. रीना झा ने मैथिली गीत प्रस्तुत किया. समारोह में धन्यवाद झापन जयंत कुमार झा ने किया. मंच संचालन प्रो मृणाल पाठक व कमलाकांत ने किया. कार्यक्रम के आयोजन में डॉ संगीता, गार्गी सोम, सुनीता लोधा, अदिति नयन,आदर्श भारती सहित अन्य का सहयोग रहा.